Advertisement

मर्डर किया, जेल गया...20 साल बाद रिहा हुआ तो पीड़ित के घर के सामने आकर नाचा हत्यारा

चीन में एक शख्स जिसकी हत्या के आरोप में 20 साल जेल में रहा. रिहा होने पर उसी के घर के सामने एक पार्टी रखी और रातभर गाना बजाकर डांस किया.

हत्यारे ने पीड़ित परिवार के घर के सामने मनाया जश्न (फोटो - AI) हत्यारे ने पीड़ित परिवार के घर के सामने मनाया जश्न (फोटो - AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

चीन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रामीण इलाके में एक पार्टी होती दिखाई दे रही है. इस दौरान कार से एक शख्स वहां पहुंचता है. जैसे ही उसकी कार वहां आती है, पटाखा जलाकर उसका स्वागत किया जाता है. दरअसल, ये सारा सेलिब्रेशन उस शख्स के जेल से रिहा होने पर किया जा रहा है. हत्या का आरोपी शख्स 20 साल बाद जेल से छूटा था. अब इस वीडियो पर लोग गुस्सा जता रहे हैं. इसके पीछे भी एक वजह है. 

Advertisement

हत्यारे ने 20 साल की जेल की सजा खत्म होने के बाद रिहाई की खुशी में जश्न का आयोजन पीड़ित के घर के ठीक सामने किया. उसने जिस व्यक्ति की हत्या की थी. उसी के घर के बाहर एक भव्य भोज रखा और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और रातभर गाना बजाकर डांस भी किया. इसके बाद ऑनलाइन लोगों ने इस घटना पर काफी आक्रोश जताया

मृतक के बेटे ने जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला
पीड़ित के बेटे जियांग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो की एक श्रृंखला के माध्यम से इस भड़काऊ घटना बारे में बताया. उसने बताया कि वह दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के मियांयांग का रहने वाला है. जब उसकी उम्र  15 साल थी. तब उसके पड़ोसी ने तीन हत्यारों के साथ मिलकर उसके पिता की जान ले ली. 

Advertisement

बताई पिता के हत्या की पूरी कहानी
उसके पिता उस वक्त सिर्फ 39 वर्ष के थे और अपना करियर शुरू करने वाले थे.  उनके बेडरूम में ही उनकी हत्या कर दी गई, और सबूत नष्ट करने के लिए उनके शरीर को पेट्रोल से जला दिया गया. जियांग ने अपने पिता के अवशेष कभी नहीं देखे.  हत्या के बाद उन्हें हत्यारों से धमकियों का भी सामना करना पड़ा.

हत्यारों में दो को फांसी दे दी गई और दो को 20 साल की सजा 
जियांग ने बताया कि जब उसके पिता ने बहस के दौरान हस्तक्षेप किया, तो मास्टरमाइंड ने एक रंजिश पाल ली. इसकी वजह से ही उनकी हत्या की गई. जियांग ने आगे बताया कि इसमें शामिल चार व्यक्तियों में से दो को फांसी दे दी गई, जबकि मास्टरमाइंड और एक अन्य को मृत्युदंड की सजा में छूट दी गई. 

जेल से छूटने पर मृतक के घर के सामने हत्यारे ने की पार्टी
14 नवंबर को 20 साल की सजा काटने के बाद जियांग के पड़ोसी हत्यारे की रिहाई हो गई. जब जियांग को पता चला कि वह जेल से बाहर आकर जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है तो जियांस शेन्जेन से वापस अपने घर चला आया. उसने बताया कि अगले दिन, दोषी ने अपने घर के सामने 18 टेबल लगाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. 

Advertisement

ऑनलाइन वीडियो में एक कार ग्रामीण प्रांगण में आती हुई दिखाई दी. मेहमानों ने पटाखे जलाकर हत्यारे का स्वागत किया. यह सब  किसी उत्सव के जश्न की तरह था. जियांग ने कहा कि अगर मुझे मौका मिले, तो मैं हत्यारे से बात करना चाहूंगा. अपना गुस्सा निकालने के लिए नहीं, बल्कि यह समझने के लिए कि उसने ऐसा क्यों किया, जिससे दो परिवारों को इतना दर्द झेलना पड़ा. 

ऑनलाइन वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा
जियांग ने बताया कि रिहाई के दिन मुझे खुलेआम उकसाया गया और भारी द्वेष का सामना करना पड़ा.  जश्न को रोकने की अपील के बावजूद, यह तब तक जारी रहा जब तक स्थानीय पुलिस और सरकारी अधिकारियों ने हस्तक्षेप नहीं किया. जियांग के इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोगों में काफी गुस्सा है और लोग इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement