
सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक तयशुदा प्लानिंग के तहत भयावह मौत दी. इस घटना ने कई सवाल सामने लाकर खड़े कर दिए. साथ ही उन मामलों की भी याद ताजा कर दी, जब किसी तीसरे की वजह से एक साजिश के तहत अपने ही जीवनसाथी या जीवन संगिनी को लोगों ने बेरहमी से मार डाला हो. इतना ही नहीं इन मामलों में लाश को भी इस तरह से ठिकाने लगाया कि रूह कांप जाए. चलिए कुछ ऐसी की कत्ल की कहानियों पर डालते हैं नजर.
1 . बिजनौर का कार हत्याकांड (2025)
बिजनौर में एक शख्स ने साजिश के तहत अपनी पत्नी की कार से कुचलवाकर हत्या कर दी. यह घटना भी 8 मार्च की है. मृतका के परिजनों ने दावा किया कि पति ने अपनी पत्नी को जानबूझकर कुचलावाया था. बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार ने 8 मार्च 2025 को अपनी पत्नी किरण को ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा था. रास्ते में वह रजपुरा पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुका और अपनी पत्नी को सड़क किनारे पैदल चलने को कहा. तभी तेज रफ्तार ईको कार ने किरन को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अंकित ने इसे हादसा बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. बाद में पता चला कि प्लानिंग के तहत अंकित ने किरण की हत्या कराई थी.
2. आगरा में पत्नी ने ड्राइवर प्रेमी के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट (2025)
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक महिला ही अपने पति की कातिल निकली. यह घटना 11 मार्च 2025 की है. उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक आई. दरअसल, हत्यारोपी पत्नी का एक एंबुलेंस ड्राइवर से अफेयर चल रहा था. उसके पति को इस बात की भनक लग गई थी. इसलिए पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शातिर पत्नी ने अगले दिन थाने जाकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई. ताकि पुलिस को उसपर शक ना हो.मृतक कारोबारी जितेंद्र बघेल थाना जगदीशपुरा के बोदला इलाके में लाल मस्जिद के पास रहते थे. बोदला चौराहे के पास उनका बांस बल्ली का कारोबार था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र 11 मार्च की शाम दुकान बंद कर घर आए थे. कुछ देर बाद वह घर से बाहर कुछ सामान लेने निकले थे. इस दौरान जितेंद्र फोन पर किसी से बात कर रहे थे. रातभर जितेंद्र घर वापस नहीं आए. जितेंद्र की पत्नी नीतू ने अगले दिन 12 मार्च को पति के गुम होने की सुचना पुलिस को दी.जितेंद्र का शव मथुरा जिले के फरह इलाके में हाइवे किनारे भीमनगर गांव के पास पड़ा मिला.
पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या
जितेंद्र की पत्नी के मित्र विष्णु बघेल और उसके दोस्त अनिल ने मिलकर जितेंद्र को आल्टो कार में बैठाया था. रास्ते में गमछे से उसकी गर्दन दबा दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. फिर शव को मथुरा जिले के फरह इलाके में फेंक दिया. यह मर्डर प्रेम प्रसंग के चलते एक प्लान के तहत किया गया था.
3. चाय में नींद की गोली मिलाकर पिलाई, फिर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 17 फरवरी 2025 को साजिद नाम के शख्स का अधजला शव खेतों में मिला था.साजिद का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर किया था, फिर पेट्रोल डालकर साजिद के शव को जला दिया था. 25 साल का सुमित पेशे से मिस्त्री है.
साजिद की पत्नी आमना का प्रेम प्रसंग सुमित के साथ चल रहा था. इसकी भनक साजिद को लग गई थी. इसके चलते आमना और सुमित ने साजिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. चूंकि, गांव के प्रधान भोला यादव के परिवार से साजिद की रंजिश थी और कोर्ट केस भी चल रहा था. इसलिए साजिद की हत्या के बाद आरोप भोला एंड फैमिली पर लगा दिया. लेकिन पुलिस की जांच में पोल खुल गई. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया है.
आमना और सुमित ने बताया कि उन्होंने 16 फरवरी की रात साजिद को चाय व खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं. इसके बाद साजिद के सिर पर रिंच आदि से वार कर उसकी हत्या की गई, फिर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया गया. पुलिस ने सुमित के कब्जे से लोहे की रिंच, एक प्लास्टिक की बोतल, 6 नींद की गोलियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
4. दिल्ली का निक्की यादव हत्या कांड (2023)
दिल्ली में 2023 में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई थी. जब साहिल गहलोत नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था. दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि14 फरवरी 2023 को बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्की यादव नाम की लड़की का कत्ल किया गया और उसकी लाश को एक ढाबे के फ्रिज में छिपाकर रखा गया. दरअसल, निक्की का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका आशिक साहिल गहलोत निकला. जिसने मोबाइल चार्जिंग केबल से पहले निक्की का गला घोंटा और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाया. यही नहीं वारदात को अंजाम देने के महज कुछ घंटे बाद ही साहिल ने दूसरी लड़की के साथ शादी भी कर ली. इस घटना को भी एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया था.
5. जब रामलीला मैदान से पुलिस को मिले थे इंसानी शरीर के टुकड़े
2022 में दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात ने हड़कंप मचा दिया था. मामला पांडव नगर का था, जहां पुलिस को रामलीला मैदान से लगातार इंसानी शरीर के टुकड़े मिल रहे थे लेकिन वो टुकड़े आ कहां से रहे हैं ये पता नहीं चल पा रहा था. मामला जब क्राइम ब्रांच ने अपने हाथों में लिया और जांच शुरू की. करीब 5 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इस मामले का खुलासा कर पाई. इसके लिए पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के घरों में जाकर न सिर्फ फ्रिज की तलाशी ली, बल्कि लोगों से पूछा कि उनके आसपास कहीं से कुछ सड़ने की बदबू तो नहीं आ रही है.
क्या था मामला?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 28 नवंबर को इस मामले का खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि पांडव नगर के रामलीला मैदान में शव के जो टुकड़े मिल रहे थे, वह अंजन दास के थे. वह बिहार का रहने वाला था. उसकी पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, अंजन की दीपक की पत्नी और बहन पर बुरी नजर थी. ऐसे में दीपक और पूनम ने अंजन की हत्या की साजिश रची. पहले अंजन को नशीली दवा दी गई. इसके बाद उसका गला काटकर हत्या कर दी. फिर शव को 10 टुकड़ों में काटा और रेफ्रिजरेटर में रख दिया. श्रद्धा केस की तरह ही पूनम और दीपक रोज रात में अंजन के शव के टुकड़ों को फेंकने जाते थे.
6. श्रद्धा वाकर हत्याकांड (2022)
श्रद्धा वाकर हत्याकांड से तो हर कोई वाकिफ होगा. ये घटना पूरे देश में कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी. इस घटना को भी दिल्ली में अंजाम दिया गया था. आरोपी आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था. आफताब ने शव को ठिकाने लगाने के लिए फ्रिज खरीदा था और शव के टुकड़ों को इसमें रखकर कई दिनों तक ठिकाने लगाता रहा था.
18 मई 2022 को श्रद्धा का हुआ था मर्डर
साल 2018-19 की बात है, जब बंबल एप के जरिए आफताब की मुलाकात श्रद्धा से हुई थी. दोनों एक साथ एक ही घर में लिव-इन पार्टनर के रूप में रहने लगे. आफताब दूसरी लड़कियों से भी बातें किया करता था और इसी को लेकर श्रद्धा उससे अक्सर झगड़ा करती थी. कई बार झगड़े के दौरान आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट भी करता था. 18 मई 2022 शाम करीब छह से साढे छह बजे श्रद्धा ने आफताब से वसई जाने को कहा, ताकि वो वहां किराये के घर से अपना सामान दिल्ली ले आए. आफताब का वसई जाने के लिए टिकट भी बुक था. लेकिन आफताब ने तबीयत ठीक ना होने का बहाना कर वसई जाने से मना कर दिया. इस पर श्रद्धा और आफताब में फिर से झगड़ा हुआ. श्रद्धा ने गुस्से में आफताब को गालियां देनी शुरू कर दी. इस पर आफताब ने श्रद्धा को पकड़ कर फर्श पर पटक दिया. फिर उसकी छाती पर बैठ कर दोनों हाथों से तब तक उसका गला दबा कर रखा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.
सबसे पहले काटी थी श्रद्धा की कलाइयां
आफताब ने श्रद्धा की लाश घर के बाथरूम में छुपा दी. कत्ल के बाद आफताब ने तय किया था कि वो श्रद्धा की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे एक बड़े से ब्रीफकेस में रख कर कहीं फेंक आएगा. इसी के बाद उसने एक आरी और उस आरी के तीन ब्लेड खरीदे. फिर सबसे पहले उसी रात श्रद्धा की दोनों हाथों की कलाइयां काटी. कलाइयों को एक पॉलीथीन में बाथरूम में ही रख दिया.
19 मई 2022 - चाकू से काटा था आफताब का हाथ
अगले दिन यानी 19 मई को आफताब अमीन पूनावाला ने छतरपुर से ही कूड़े की थैली, एक चाकू और एक चॉपर खरीदा. चाकू को उसने बैग में रखा और बैग को पीठ पर टांग कर जब घर लौटने लगा, तो बैग से चाकू की नोक दायें हाथ में बने टैटू पर जा लगी. जिसकी वजह से उसका हाथ जख्मी हो गया और खून बहने लगा. इसके बाद में वो डॉक्टर के पास गया और वहां उसके हाथ में पांच टांके लगे.
7. लखनऊ महिला ने पति की कराई थी हत्या (2022)
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में 6 सितंबर 2022 को अखिलेश वर्मा की लावारिस हालत में लाश मिली थी. पुलिस ने जांच शुरू किया तो पता चला अखिलेश की हत्या की गई है. अखिलेश वर्मा को उसकी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी राहुल गिरि ने मार डाला था. अखिलेश वर्मा उर्फ सम्राट विकास नगर का रहने वाला था, अखिलेश वर्मा के साथ उसकी पत्नी नेहा वर्मा भी रहती थी.नेहा वर्मा का संबंध राहुल गिरि नाम के व्यक्ति के साथ था और जब इस बात का पता अखिलेश को चलता है तब वह इसका विरोध करने लगा.
पुलिस के मुताबिक, एक दिन मृतक अखिलेश की पत्नी नेहा, राहुल गिरि और राहुल का अन्य दोस्त अकाश गिरि ने मिलकर शराब पी. इसी दौरान अखिलेश को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग बनाई. इसके बाद जब मृतक अखिलेश धौलापुरपुर गांव से गैस एजेंसी की तरफ के सूनसान रास्ते से जा रहा था तभी नेहा वर्मा द्वारा दिए गए स्टॉल से अखिलेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई.हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए भी अखिलेश के शव को गाड़ी से रौंद दिया गया. अखिलेश की हत्या के बाद उसकी लाश पर पत्नी नेहा वर्मा बिलख-बिलख कर रोई भी थी.