Advertisement

मुस्लिम कपल ने महादेव मंदिर में लिए 7 फेरे, हिन्दू रीति रिवाज से की शादी

उत्तर प्रदेश के त्रिलोचन महादेव मंदिर में एक मुस्लिम कपल ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली है. खास बात यह है कि कपल अमेरिका का रहनेवाला है, वे भारत घूमने आए थे. वे दोनों हिन्दू संस्कृति को बहुत पसंद करने लगे. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी करने का फैसला कर लिया.

अमेरिका से भारत घूमने आया था कपल अमेरिका से भारत घूमने आया था कपल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

भारत घूमने आए एक अमेरिकी मुस्लिम कपल को हिन्दू संस्कृति से इतना लगाव हो गया कि उन दोनों ने मंदिर में शादी करने का फैसला कर लिया. पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच कपल ने महादेव मंदिर में सात फेरे लिए और फिर सिंदूरदान हुआ. शादी के बाद कियामह ने कहा- मुझे लगता है कि हिन्दू धर्म से मुझे मानसिक शांति मिल सकती है.

Advertisement

यह शादी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मौजूद त्रिलोचन महादेव मंदिर में हुई. अमेरिकी मूल के मुस्लिम दंपति कियामह दीन खलीफा और केशा खलीफा भारत घूमने आए थे. इस दौरान मुस्लिम दंपति को हिन्दू संस्कृति ऐसा भाया कि दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से बाबा भोलेनाथ को साक्षी मानकर त्रिलोचन महादेव के मंदिर में शादी कर ली. हालांकि, कपल, इससे पहले निकाह भी कर चुका था.

मंदिर के पुजारी रवि शंकर गिरी के अनुसार दोनों की उम्र 40-45 के बीच है. पुजारी के अनुसार कपल पहले से शादीशुदा है. खालिद ने बताया कि वह 9 बच्चों के पिता हैं. वहीं पत्नि केशा खलीफा के अनुसार उनके दादा भारतीय मूल के हिन्दू हैं. अमेरिकी मुस्लिम कपल का हिन्दू परम्परा के मुताबिक शादी करने की घटना की आसपास के इलाकों में खूब चर्चा हो रही है.

'भगवान के साथ डीप कनेक्शन'

Advertisement

हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने को लेकर कियामह ने कहा- ऐसा लग रहा था जैसे मेरी जिंदगी से कुछ मिसिंग है. मैं भगवान के साथ डीप कनेक्शन चाहता था. हिन्दू धर्म को फॉलो कर हम खुद के साथ एक बेहतर कनेक्शन डेवलप कर सकते हैं. तो मैं भगवान के साथ भी एक बेहतर कनेक्शन डेवलप कर सकता हूं. मुझे लगता है कि हिन्दू धर्म से मुझे मानसिक शांति मिल सकती है.

कियमाह दिन खलीफा अपनी पत्नि केशा खलीफा के साथ भारत घूमने आए हुए थे. वाराणसी की घाटों, मंदिरों और दूसरे धार्मिक जगहों पर घूमने के दौरान दोनों को हिन्दू संस्कृति से इतना लगाव हो गया कि उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से वैवाहिक बंधन में बंधने का फैसला कर लिया.

कपल ने शनिवार को जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव मंदिर में आकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली. अमेरिका से आए इस मुस्लिम जोड़े ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. फिर मंत्रोच्चारण के साथ खलीफा ने केशा को सिंदूरदान भी किया.

हालांकि, पासपोर्ट और वीजा साथ में न लाने की वजह से शादी के तुरंत बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लिए बिना ही कपल को वापस लौटना पड़ा था. फिर रविवार को मुस्लिम कपल ने जरूरी कागजात दिया और सर्टिफिकेट ले गए. कियामह और केशा के साथ आए पंडित गोविंद शास्त्री ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज से शादी की सारी रस्में पूरी की गई थी और इसके बाद वे दोनों चले गए थे.

Advertisement

Report- Raj Kumar Singh

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement