Advertisement

गाय ने दिया 2 मुंह वाले बछड़े को जन्म, स्टडी करने पहुंचे एक्सपर्ट

एक नवजात बछड़े की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बछड़े के दो मुंह हैं और दोनों मुंह सूअर की तरह हैं. इस अजीबोगरीब बछड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोग स्टडी करने के लिए पहुंच हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

सोशल मीडिया पर एक नवजात बछड़े की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बछड़े के दो मुंह हैं और दोनों मुंह सूअर की तरह हैं. इस अजीबोगरीब बछड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोग स्टडी करने के लिए पहुंच हैं. इस बछड़े का जन्म रूस के खाकासिया के मटकेचिक गांव में हुआ है.

वायरल तस्वीर में बेजान सा पड़े गुलाबी रंग के बछड़े के दो मुंह नजर आ रहे हैं. उसके दोनों मुंह से जुबान बाहर निकली पड़ी है. दो जीभ उसके सामने के खुरों के दोनों ओर लटकी हुई दिखाई देती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बछड़े की पैदा होते ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ दिनों में उसकी मां की भी मौत हो गई थी.

Advertisement

खाकासिया गणराज्य के कृषि और खाद्य मंत्रालय के पशु चिकित्सा विभाग ने 25 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि ऐसा मामला वास्तव में एक निजी फार्मस्टेड में बेयस्की जिले के मटकेचिक गांव में हुआ था. मालिक के अनुसार, बछड़ा मृत पैदा हुआ था और गाय की पहली संतान था. 

पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि जानवरों के आनुवंशिक असामान्यताओं (म्यूटेशन) के साथ पैदा होने का मुख्य कारण जीनोम में बदलाव है. जानवरों में उत्परिवर्तन के कारण उनके बाहरी और आंतरिक वातावरण के कारण होते हैं. पिछले साल चीन में दो सिर वाला बछड़ा पैदा हुआ था, जिसकी फोटो वायरल हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement