Advertisement

मटन हलीम: रमजान में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली डिश!

Ramzan favoirate dish: स्विगी ने जो विश्‍लेषण किया है, उसमें हैदराबादियों की खाने की पसंद जाहिर की गई है. रमजान में हैदराबाद के लोगों ने सबसे ज्‍यादा क्‍या ऑर्डर किया, ये विस्‍तार से बताया गया है.

स्विगी के एनालिसिस में मटन हलीम रही हैैदराबाद के लोगों की पसंदीदा डिश (Credit: Nadeem Shaikh / Facebook )  स्विगी के एनालिसिस में मटन हलीम रही हैैदराबाद के लोगों की पसंदीदा डिश (Credit: Nadeem Shaikh / Facebook )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 17 हजार इडली भी इफ्तार के दौरान ऑर्डर हुईं
  • निहारी भी 30 गुना अधिक ऑर्डर हुईं

Hyderabad Ramzan favoirate dish: फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने रमजान में खाए जाने पकवानों को लेकर एक विश्‍लेषण किया है.

हैदराबाद के लोगों के स्विगी ऐप पर किए गए ऑर्डर के आधार पर यह विश्लेषण किया गया है.यानी इससे ये पता चलता है कि हैदराबाद के स्विगी यूजर्स ने रमजान के दौरान सबसे अधिक कौन से पकवान ऑर्डर किए.

सबसे ज्‍यादा पॉपुलर रहा मटन हलीम 
स्‍विगी के विश्‍लेषण के अनुसार, हैदराबाद में इफ्तार के दौरान सबसे ज्‍यादा पसंदीदा डिश मटन हलीम रही. इसके साढ़े चार लाख ऑर्डर आए. यह पिछले साल के रमजान के महीने की तुलना में 33 गुना अधिक था.

Advertisement

जो हलीम सबसे ज्‍यादा लोगों ने पसंद किया, उनमें मटन हलीम, स्‍पेशल हलीम, चिकन हलीम/ मुर्ग हलीम शामिल रहे. वहीं निहारी भी पिछली बार की तुलना में 30 गुना अधिक ऑर्डर हुईं. 

स्विगी ने ये भी बताया कि 17 हजार इडली भी इफ्तार के दौरान ऑर्डर हुईं. कोकोनट आइसक्रीम भी लोगों ने पसंद की. लोगों की पसंदीदा मिठाइयों में गुलाब जामुन, रसमलाई, डबल का मीठा शामिल थी. 

20 दिनों में 8 लाख बिरयानी हुईं ऑर्डर 
हैदराबाद में रमजान के दौरान पहले 20 दिनों में 8 लाख बिरयानी ऑर्डर हुईं. चिकन बिरयानी और हलीम के अलावा इफ्तार में पनीर बटर मसाला, चिकन 65, मसाला डोसा, समोसा, भजिया, रबड़ी, फिरनी और मालपुआ भी ऑर्डर हुए. समोसा, भजिया, रबड़ी, फिरनी, मालपुआ के इफ्तार के दौरान साढ़े चार लाख ऑर्डर थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement