Advertisement

हर घंटे अलार्म लगा कर सोता है ये शख्स, परेशान पत्नी ने लोगों से मांगी सलाह

जब महिला ने पति से इसकी शिकायत की और बताई की उसके अलार्म लगा कर सोने की वजह से वो अपनी नींद पूरी नहीं कर पाती तो पति ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा. अब महिला ने लोगों से राय मांगी है कि उसे इस हालत में क्या करना चाहिए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • हर घंटे अलार्म लगाकर सोता है ये शख्स
  • पत्नी हुई परेशान, लोगों से मांगा सुझाव

पूरी रात किसी वजह से नहीं सो पाना अगला पूरा दिन बर्बाद करने के लिए काफी होता है. लगातार नींद की कमी आप को सबसे खराब स्थिति में पहुंचा देती है. आप थके हुए और खुद को कमजोर महसूस करने लगते हैं. पति की हर घंटे अलार्म लगाकर सोने की इस आदत से ब्रिटेन की एक महिला को भी ऐसा ही कुछ भुगतना पड़ रहा है. 

Advertisement

जब महिला ने पति से इसकी शिकायत की और बताई की उसके अलार्म लगा कर सोने की वजह से वो अपनी नींद पूरी नहीं कर पाती तो पति ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा. अब महिला ने लोगों से राय मांगी है कि उसे इस हालत में क्या करना चाहिए.

महिला ने कहा कि वह जब भी सोने की कोशिश करती है उसके पति का हर घंटे बजने वाला अलार्म उसकी नींद खराब कर देता है.

महिला ने समझाते हुए कहा कि उसका पति पूरे 1 घंटे के लिए 5-5 मिनट के अंतराल पर अलार्म सेट करता है. अगर उसे सुबह 7:30 बजे उठना है तो  उसका अलार्म सुबह 6:30 बजे शुरू हो जाता है और हर 5 मिनट में बजता रहता है.

महिला ने कहा यह मेरे लिए दुखद है क्योंकि इससे मेरी नींद पूरी नहीं होती है. महिला ने कहा कि इससे दूसरे कमरों में सो रहे बच्चों को भी दिक्कत होती है और उनकी नींद छुट्टी के दिन भी खराब हो जाती है.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसने अपने पति से कहा, "यदि आप इतनी जल्दी अलार्म सेट करने वाले हैं, तो आप उठेंगे और जल्दी निकलेंगे. यह हास्यास्पद है कि उनके अलार्म की वजह से आस-पास के लोगों को भी तकलीफ होती है क्योंकि वह खुद को बेहतर नींद के लिए समय नहीं दे पाते हैं.

महिला के मुताबिक इसके जवाब में उसे पति ने बताया कि अगर वह अलार्म नहीं लगाएंगे तो देर से उठेंगे और फिर उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. हालांकि महिला ने अपना नाम जाहिर नहीं किया.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement