Advertisement

20 साल से बंद था घर का 'रहस्यमयी कमरा', मुश्किल से खुला दरवाजा, मिलीं हैरतअंगेज चीजें

इन लोगों के घर में मौजूद ये कमरा बीते 20 साल से बंद पड़ा था. इसे इनकी दादी खोलने नहीं देती थी. लेकिन दादी की मौत के बाद इन्होंने कमरा खोला. तो इन्हें हैरतअंगेज चीजें दिखीं.

घर के रहस्यमयी कमरे को खोला (तस्वीर- सोशल मीडिया/Pexels) घर के रहस्यमयी कमरे को खोला (तस्वीर- सोशल मीडिया/Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

एक महिला ने अपनी दादी की मौत के बाद उनके घर में मौजूद एक 'रहस्यमयी कमरे' को खोला और जो चीजें दिखीं, उससे वो हैरान रह गई. इस महिला का नाम डेयान फ्लोरेस है. उन्होंने बताया कि उनकी दादी ने कहा था कि ये कमरा पर-दादी की मौत के बाद से बंद है और आगे भी बंद ही रहेगा. कमरे का दरवाजा 20 साल से नहीं खुला है. अब जब डेयान की दादी की भी मौत हो गई, तो उन्होंने अपने भाई बहनों के साथ मिलकर इसे खोलने का फैसला लिया.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, सभी जानना चाहते थे कि लकड़ी से बने इस सील दरवाजे के भीतर क्या कुछ छिपा हुआ है. इसके वीडियो उन्होंने टिकटॉक पर शेयर कर दिए. इन्होंने कहा कि अंदर की चीजें देखकर इनके रौंगटे खड़े हो गए. ये परिवार मेक्सिको के सोनोरा में रहता है. डेयान और उनके भाई-बहनों ने मुश्किल से कमरे का दरवाजा खोला. उन्हें उसके भीतर कई कैथोलिक मूर्तियां नजर आईं. इसके अलावा धार्मिक पेंटिंग और कुछ पेटी भी मिलीं. कमरे में पुराना फर्नीचर और सजावट का सामान भी था. 

कमरे में कई धार्मिक चीजें मिलीं (तस्वीर- सोशल मीडिया/टिकटॉक)

लोगों ने भी जताई हैरानी

डायने कहती हैं, 'अंदर कई धार्मिंक चीजें थीं, बहुत सी चीजों का ढेर लगा हुआ था.' सबने मिलकर कमरे की सफाई की. अब भविष्य में इसे फिर से रीमॉडल करने का विचार कर रहे हैं. कमरा 20 साल से बंद पड़ा था, इसलिए ये दिखने में भी तब के वक्त जैसा ही है. सोशल मीडिया पर इनके शेयर किए गए वीडियो वायरल हो गए और इन्हें लाखों लोगों ने देखा है. लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'जब आपने दिखाया कि अंदर क्या है, तो इससे मुझे हैरानी हुई.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप एनर्जी फील कर सकते हैं. हे भगवान.' 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement