Advertisement

गायब होने के 9 साल बाद सामने आया रहस्यमय जहाज, नहीं था कोई चालक

सबसे पहले मछुआरों को दिखा ये रहस्यमय जहाज. इस पर ना तो चालक दल का कोई सदस्य था और कोई ना ही कोई सामान.

(पिछले हफ्ते सामने आया जहाज, फोटो- Facebook/Yangon Police) (पिछले हफ्ते सामने आया जहाज, फोटो- Facebook/Yangon Police)
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

पिछले हफ्ते हिंद महासागर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. एक ऐसा जहाज जो 9 साल पहले गायब हो गया था, अचानक म्यामांर के पास सामने आया. लेकिन इसमें कोई चालक दल का सदस्य नहीं था. दुनियाभर में इस जहाज को लेकर चर्चा हो रही है और इसके बारे में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.

म्यामांर समुद्र तट के पास ‘सैम रताउलांगी पीबी 1600’ जहाज जंग लगे हुए हालत में था. मालवाहक जहाज पर ना तो चालक दल का कोई सदस्य दिखा और कोई ना ही कोई सामान. इस पर इंडोनेशिया का झंडा लगा हुआ था.

Advertisement

इस जहाज के ट्रांसपोंडर ने आखिरी बार 2009 में ताईवान के पास अपनी मौजूदगी होने की खबर दी थी. म्यामांर के समुद्री जल में लावारिस जहाज नजर आने की यह पहली घटना है.

म्यामांर की वाणिज्यिक राजधानी के तट से करीब 11 किलोमीटर दूर मर्तबान की खाड़ी में सबसे पहले मछुआरों को यह जहाज नजर आया. यांगून पुलिस ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि अधिकारी एवं नौसैनिक कल जहाज पर गये थे ताकि उसके बारे में और जानकारी मिल सके.

बयान के अनुसार यह जहाज बीच पर फंस गया है और उस पर इंडोनेशिया का झंडा लगा है. उस पर कोई नाविक या सामान नहीं है. दुनियाभर में जहाजों की आवाजाही का ब्यौरा रखने वाली मैरीन टैरिफ वेबसाइट के अनुसार यह जहाज 2001 में बना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement