Advertisement

अतीक-शाइस्ता के बीच कौन है 'वो'? जिस महिला को लेकर हुई कहासुनी उसपर बड़ा सस्पेंस

परिवार की असहमति के बावजूद अतीक अहमद ने इस महिला से मिलना नहीं छोड़ा और फोन पर संपर्क बनाए रखा. उमेश पाल की हत्या से पहले जेल से अतीक का मैसेज पहुंचाने में महिला की अहम भूमिका मानी जा रही है. पुलिस अब उस महिला की कुंडली खंगाल रही है.

अतीक और शाइस्ता के बीच इस महिला को लेकर कहासुनी भी हुई थी. अतीक और शाइस्ता के बीच इस महिला को लेकर कहासुनी भी हुई थी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीती फ़रवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लेकर अब तक अतीक अहमद के नाम की चर्चा थम नहीं रही है. वो भी तब, जब अतीक अहमद मारा को मारा जा चुका है. धूमनगंज इलाके में दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल को मौत के घाट उतार दिया गया. ताबड़तोड़ गोलियों और एक के बाद एक फटते बम के धुंए से अतीक अहमद के जीवन पर काले बादल गए. उमेश पाल मामले में अतीक की साजिश बताई गई तो दूसरी तरफ इस शूटआउट में अतीक के बेटे के होने की बात भी सामने आई. ऐसे में फ़रवरी के महीने से शुरू हुई इस कहानी में अब तक कई एनकाउंटर और 'अतीक-अशरफ' हत्याकांड भी शामिल हो गया.

Advertisement

लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता और दिनदहाड़े बमों की बरसात करने वाला गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. इन दोनों को पकड़ना जहां एक तरफ पुलिस के लिए बड़ा सवाल बनता जा रहा है तो दूसरी तरफ इस पूरे केस में अतीक-शाइस्ता के बीच एक 'वो' की एंट्री भी हो गई है. पुलिस के लिए अब अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ साथ इस 'वो' को भी पकड़ना एक चुनौती जैसा ही है. बताया जा रहा है कि ये महिला अतीक से साबरमती जेल में मिलने के लिए आया करती थी. इतना ही नहीं एक जानकारी के मुताबिक इस महिला की अतीक से फोन पर भी बातचीत होती थी. जिसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लग चुकी है. 

बताया जा रहा है कि यह वही महिला है जो अतीक के संदेशों को जेल से बाहर लेकर जाती थी और बाहर की हर हलचल को अतीक तक पहुंचाती थी. ऐसे में जब एसटीएफ ने साबरमती जेल में अतीक अहमद से मिलने आने वालों की लिस्ट की जांच की और वहां लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो एक महिला का नाम सामने आ रहा है, जो अतीक के परिवार की नहीं है. 
 

Advertisement
अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ-साथ 'वो' की तलाश में पुलिस

खबर तो यहां तक है कि इस महिला को लेकर अतीक और शाइस्ता के बीच कई बार कहासुनी भी हुई. क्योंकि यह महिला अतीक के परिवार की मर्जी के बिना ही आतीक से मिलने जाती थी और माफिया से संपर्क में थी. उमेश पाल मर्डर में भी इस महिला का खास रोल माना जा रहा है. हालांकि पुलिस महिला की शिनाख्त को गुप्त बनाए हुए है. ऐसी जानकारी सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि जैसे ही यह संदिग्ध महिला पुलिस के चंगुल में आएगी तो अतीक से जुड़े और भी कई राज सामने आ सकते हैं. 

इस सब के बीच माना जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपने गुनाहों के दम पर जो हजारों करोड़ का काला साम्राज्य खड़ा किया है, उसकी मौत के बाद अब शाइस्ता की नजर इसी साम्राज्य पर है. फंड मैनेजमेंट के लिए शाइस्ता कई बड़े लीगल एडवाइजर और सीए के संपर्क में है. 

उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उमेश की पत्नी की शिकायत पर अतीक, अशरफ, शाइस्ता, असद समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया था. इस हत्याकांड में 7 शूटर शामिल थे. इनमें से अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम और असद एनकाउंटर में ढेर हो गए. जबकि अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभी बमबाज गुड्डू, शूटर साबिर और अरमान फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, शाइस्ता पर भी 50 हजार रुपये का इनाम है.

 

Advertisement
राजू पाल केस में गवाह उमेश पाल की हत्या



अतीक-अशरफ की हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. पुलिस घेरे में इस दोहरे हत्याकांड को अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने अंजाम दिया. तीनों पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और जैसे ही अतीक और उसके भाई अशरफ ने मीडिया से बात करना शुरू की, तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
 


 

अतीक के दफ्तर में मिले खून के धब्बे 

अभी उमेश पाल से लेकर अतीक हत्याकांड तक पूरा मामला जांच के आधीन है तो वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित दफ्तर में खून के धब्बे मिले हैं. जिसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. यूं तो ये बात पहले ही साफ हो गई थी कि खून किसी जानवर का नहीं बल्कि इंसान का है, लेकिन अब पुलिस ने ये भी पता लगा लिया है कि आखिर ये खून किसका था. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है, उसी का ये खून बताया जा रहा है. 

Advertisement

खून से सना दुपट्टा, एक चाकू और दीवार पर धब्बे 

बता दें कि चकिया स्थित अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे, खून से सना दुपट्टा और एक चाकू मिला था. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया था कि खून के धब्बे एक से दो दिन पुराने थे. एफएसएल की रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया कि ये खून के धब्बे किसी इंसान के ही हैं. शुरुआत में पुलिस आशंका जता रही थी कि यहां किसी का कत्ल किया गया होगा या किसी ने आत्महत्या की थी. मगर, सवाल यह भी है कि अगर हत्या हुई थी या सुसाइड किया गया था, तो लाश कहां गई.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement