Advertisement

'कुछ कुछ नहीं, बहुत कुछ होता है', BJP नेता तेमजेन ने किया गजब का डांस, शेयर किया Video

बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसने लोगों का दिल जीत लिया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) अपने मजाकिया अंदाज के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनके पोस्ट लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि तमाम कलाकार एक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य कर रहे हैं. 

Advertisement

बाद में नागालैंड की यात्रा करने वाले लोग भी इनके साथ थिरकते दिखाई देते हैं. इसी दौरान तेमजेन भी डांस करने लगे. उन्होंने इस डांस का पूरा लुत्फ उठाया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा है,'ये बाबुराओ का नहीं, तेमजेन का स्टाइल है. नागालैंड में कुछ कुछ नहीं, बहुत कुछ होता है... आओ कभी नागलैंग में.' तेमजेन का ये डांस और वीडियो का कैप्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

उनके इस पोस्ट को अभी तक 93 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है. साथ ही बहुत से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'वर्षों तक पूर्वोत्तर राज्यों की अवहेलना की गई.

Advertisement

इसी कारण एक सामान्य नागरिक भी अपने इन राज्यों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता. आप जैसे जागरूक सांसद के कारण आज हम उत्तर भारतीयों को अपने पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में जानकारी मिल रही है. आपको साधुवाद.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'बढ़िया सर, आपके संदेश दिल जीत लेते हैं. नागालैंड की पवित्र भूमि के दर्शन करने की इच्छा बढ़ती जा रही है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'सर हमारा पूरा बैच आएगा नागालैंड की खूबसूरती देखने. बस एक बार बमारे डीन सर से बात करके छुट्टी दिला दीजिए.'

चौथे यूजर का कहना है, 'सर बाकी सबको भी सन ग्लालिस यूज करना सिखाओ.' बता दें, 41 साल के तेमजेन इम्ना अलोंग नगालैंड के उच्च शिक्षा व पर्यटन मंत्री और नगालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement