Advertisement

लड़कियों के साथ फोटो हुई थी वायरल! अब बोले बीजेपी नेता तेमजेन- देखो VIP नहीं हूं लेकिन...

बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग अपने ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. खास कर उनके सोशल मीडिया पोस्ट में ये साफ झलकता है. उनका ताजा ट्वीट भी इसी कारण वायरल हो गया. इसमें वे किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के सोफे पर बैठे हैं और वह एक भी ऑडियंस नहीं है. इस पोस्ट के कैप्शन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

नागालैंड के बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अकसर इस तरह के ट्वीट्स भी करते हैं जिन्हें देखकर लोग लोटपोट हो जाते हैं. अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वे किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के सोफे पर बैठे हैं. लेकिन यहां अजीब बात ये हैं कि कार्यक्रम में एक भी ऑडियंस नहीं है. 

Advertisement

'देखो मैं वीआईपी नहीं हूं, मैं बस...'

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'देखो मैं वीआईपी नहीं हूं, मैं बस ऑडियंस से पहले आ जाता हूं. अक्षय कुमार से प्रेरित.' कई लोगों को इस ट्वीट में एक्टर अक्षय कुमार से प्रेरित होने की बात समझ नहीं आई. तो बता दें कि दरअसल अक्षय समय के लेकर काफी पंक्चुअल हैं और ज्यादातर कार्यक्रमों में समय से थोड़ा पहले ही पहुंच जाते हैं.

 

लोग बोले- हैंडसम वो है जो ...

हमेशा की तरह एक बार फिर तेमजेन का ट्वीट तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा- हैंडसम वो है जो हैंडसम काम करे. एक अन्य ने लिखा- आप फेंनटेस्टिक और प्रेरणादायी हैं.

'वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं'

ये कोई पहली बार नहीं है जब अलोंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचा हो. बीते दिनों ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी और उसका कैप्शन जबरदस्त था. इस ट्वीट में वह पांच महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे थे. तस्वीर के कैप्शन में अलोंग ने लिखा है, 'जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं! वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया.' उनके इस पोस्ट पर एक से एक कमेंट आए और लोगों ने उनके ह्यूमर की खूब तारीफ की.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'सख्त लौंडे गर्मी में पिघल ही जाते हैं तेमजेन. मौसम का तकाजा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मिलना भी जरूरी था और पिघलना भी जरूरी था. जरूरी था कि ये सब भी मुहब्बत बांट ही लेते.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement