
नागपुर की एक 24 साल की महिला ने अपने 32 वर्षीय पति को अरेस्ट करवा दिया. जब उसने उसका व्हाट्सएप हैक कर लिया तो पति की ऐसी सच्चाई पता चली कि पुलिस बुलानी पड़ गई. पता चला कि वह 19 वर्षीय एक युवती सहित कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करता था.
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर अप्राकृतिक तरीके से पेश आने की मांग करता था. वह अजीब-अजीब हरकत करने के लिए भी मजबूर करता था. महिला ने बताया कि उसे पता चला कि उसका पति दूसरी महिलाओं को भी परेशान करता है, जब उसे शक हुआ कि उसके पति के कई अफेयर हैं और उसने उसके फोन की क्लोनिंग कर ली. वह उसके व्हाट्सएप को हैक करने में सफल रही, जहां उसे आरोपी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो मिले.
खुद को अविवाहित बताकर करता था महिलाओं को गुमराह
पति की चैट देखकर पत्नी को पता चला कि उसने महिलाओं से कहा था कि वह अविवाहित है और उनमें से कुछ से पैसे की मांग की थी. उसने महिलाओं के साथ रिकॉर्ड किए गए वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल करके अपनी मांगें पूरी करने के लिए भी उन्हें मजबूर किया था. महिला ने एक रेप पीड़िता युवती को अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने में भी मदद की. इस वजह से महिला के पति को गिरफ्तार किया गया.
19 साल की पीड़िता को केस दर्ज कराने में महिला ने की मदद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी कुछ महिलाओं से बातचीत करने में कामयाब रही और उन्हें नागपुर में पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराने को कहा. आखिरकार, एक 19 वर्षीय महिला, जिसका कथित तौर पर आरोपी ने यौन शोषण किया था, वहां पहुंची और शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार हो गई.
पीड़िता से किया था शादी का वादा
पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी ने खुद की पहचान साहिल शर्मा बताई थी. जबकि वह दूसरे धर्म से था. उसने कहा कि आरोपी ने उससे यह बात छिपाई कि वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. उसने उससे शादी करने का वादा किया. उसने यह भी कहा कि वह अपनी पढ़ाई के लिए नागपुर आई थी.
एक ही समय में 4-5 महिलाओं को दे रहा था धोखा
पचपौली पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती बहुत डरी हुई थी और हमारी टीम ने उसे शिकायत दर्ज कराने और आरोपी को सजा दिलाने के लिए परामर्श दिया. आरोपी ने उसकी अंगूठी भी बेच दी थी और उससे पैसे भी ले लिए थे. उसकी पत्नी ने युवती को पुलिस के सामने पेश किया और बताया कि वह एक ही समय में चार से पांच महिलाओं को धोखा दे रहा था.
खुद की बताता था फर्जी पहचान
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी नाम का इस्तेमाल कर महिलाओं को गुमराह करता था. वह उन्हें आध्यात्मिक समारोहों जैसी जगहों पर ले जाता था. उसकी पत्नी ने हाल ही में उसके खिलाफ क्रूरता का मामला भी दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की मांग करता था. पुलिस ने बताया कि नागपुर में पान की दुकान चलाने वाला आरोपी शहर के आस-पास के इलाकों में होटलों में महिलाओं से मिलता था.