Advertisement

वायरल हो रही PHOTO, शर्टलेस हुआ ये शख्स राष्ट्रपति है या क्रिकेटर?

पुतिन की शर्टलेस फोटो भी कुछ वक्त पहले मीडिया में आई थी. तब रूस के राष्ट्रपति कुछ तस्वीरों में टॉपलेस होकर मछलियां पकड़ते नजर आए थे. रूस के रक्षा मंत्री सरगेई शोइगू भी टॉपलेस दिखे थे. क्या ये उन्हीं की फोटो है?

वायरल फोटो. वायरल फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

सोशल साइट पर एक शर्टलेस व्यक्ति की फोटो वायरल हो रही है और लोग इसके बारे में सवाल कर रहे हैं कि ये रूसी राष्ट्रपति पुतिन हैं या ब्रिटिश क्रिकेटर नासिर हुसैन. इस फोटो को सैकड़ों बार ट्विटर पर रिट्वीट किया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कैप्टन रहे नासिर हुसैन अपनी अलग तरह की कमेंटरी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर जॉस बटलर ने उनपर ऐसा जोक किया वे चर्चा में आ गए. बटलर ने सोमवार को एक ट्विटर पोस्ट लिखा और उसके साथ बिना शर्ट तौलिए में घुम रहे नासिर की फोटो शेयर की. तस्वीर में हुसैन को विक्टरी साइन देते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

बटलर ने इस फोटो में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स इआन वार्ड और डेविड ल्योड को भी टैग कर दिया. उन्होंने कैप्शन लिखा- क्या कोई इस पूर्व ब्रिटिश कैप्टन को पहचान सकता है? तुरंत ही ये फोटो वायरल हो गई और काफी संख्या में लोग इस फोटो में दिखने वाले शख्स और पुतिन में समानता बताने लगे. हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर असहमति भी जाहिर की. @alanwilkins22 ने लिखा क्या ये व्लादिमिर पुतिन नहीं हैं?

जब पुतिन टॉपलेस होकर पकड़ रहे थे मछली

आपको बता दें कि पुतिन की शर्टलेस फोटो भी कुछ वक्त पहले मीडिया में आई थी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुछ तस्वीरों में टॉपलेस होकर मछलियां पकड़ते नजर आए थे. पुतिन के साथ रूस के रक्षा मंत्री सरगेई शोइगू भी टॉपलेस दिखे थे. तब वे साइबेरिया में छुट्टियां मनाने गए हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement