Advertisement

जिस फ्लाइट में बैठे पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ, उसी में हुई चोरी, फिर भिड़े लोग- VIDEO

Nawaz Sharif in Pakistan: नवाज शरीफ चार साल तक ब्रिटेन में रहने के बाद पाकिस्तान वापस लौटे हैं. वो जिस फ्लाइट में बैठे थे, उसमें उन्हें इमरान खान के समर्थक भी मिल गए फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (तस्वीर- एक्स) पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (तस्वीर- एक्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार साल बाद वतन वापस लौटे हैं. जिस फ्लाइट में बैठकर वो आए, वहां भी उन्हें पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थक मिल गए. वो जोर जोर से 'खान साहब जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. केवल इतना ही नहीं बल्कि इस फ्लाइट में किसी का सामान भी गायब हो गया था. सामान नहीं मिलने के बाद कहा गया कि वो चोरी हुआ है. फिर पूरी फ्लाइट में तलाशी ली जाने लगी. इस दौरान लड़ाई भी हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

फ्लाइट में शरीफ की पार्टी का एक नेता बीमार पड़ गया था. जिसके कारण ये एक घंटे की देरी से इस्लामाबाद पहुंची. पीएमएल-एन (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) के नेता मलिक नूर अवान का सामान नहीं मिल रहा था. जिसके बाद यात्रियों के बीच लड़ाई हो गई. बता दें, 73 साल से पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ उम्मीद-ए-पाकिस्तान चार्टर प्लेन से दुबई से इस्लामाबाद आए हैं. वो बीते चार साल से ब्रिटेन में रह रहे थे. विमान से उतरने के बाद वो कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने और बायोमेट्रिक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पार्टी नेता इशाक डार के साथ एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में गए.

इसके बाद वो एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए लाहौर के लिए उसी विमान में सवार हुए. वहीं जो विमान शनिवार दोपहर 3:30 बजे लाहौर के लिए प्रस्थान करने वाला था कथित तौर पर उसे इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर काफी देर तक रोका गया क्योंकि पार्टी नेता मलिक नूर अवान बीमार पड़ गए थे. जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने अवान को विमान से उतार दिया. पीएमएल-एन के एक अन्य नेता नासिर जंजुआ भी विमान से बाहर आए. फ्लाइट करीब 4:20 बजे रवाना हुई. इससे पहले खबर आई थी कि एक यात्री के गायब होने के कारण फ्लाइट में देरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement