Advertisement

पूरे मकान को उठाकर दूसरी जगह कर दिया शिफ्ट, वीडियो

एक इंस्टाग्राम पेज पर घर को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का वीडियो अपलोड किया गया है. 7 फीट ऊंचे इस घर को कुछ लोग बांस-बल्ली के सहारे कंधे पर उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

घर को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करते लोग (फोटो- इंस्टाग्राम) घर को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करते लोग (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में कुछ लोग एक कच्चे घर को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करते नजर आ रहे हैं. इस घर में एक बुजुर्ग शख्स अकेले रहते थे. वीडियो में घर को शिफ्ट करने के पीछे की जो वजह बताई गई है वह काफी दिलचस्प है. मामला फ़िलिपींस के ज़ाम्बोआंगा डेल नॉर्टे का है. 

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'गुड न्यूज मूवमेंट' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट से अक्सर पॉजिटिव वीडियोज शेयर किए जाते हैं. हाल ही में इस पर एक झोपड़ीनुमा घर को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का वीडियो अपलोड किया गया. 7 फीट ऊंचे इस घर को कुछ लोग बांस-बल्ली के सहारे कंधे पर उठाकर शिफ्ट करते दिख रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, इस घर में एक बुजुर्ग शख्स अकेले ही रहते थे. उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो चुकी थी. परिवार के बाकी सदस्य कुछ दूर दूसरे घर में रहते थे. उनके बेटे और पोते-पोतियां भी दूसरी जगह रहते थे. 

बुजुर्ग के परिजन अक्सर उनसे कहते थे कि वो उनके नजदीक शिफ्ट हो जाएं मगर वहां कोई घर खाली नहीं था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग के घर को ही उठाकर उनके परिवार के लोगों के पास ही शिफ्ट कर दिया. इस असंभव काम को करीब 2 दर्जन लोगों ने मिलकर संभव कर दिया. 

Advertisement

उन्होंने लकड़ी की बल्लियों पर पूरा का पूरा घर टिकाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया. शिफ्टिंग के बाद बुजुर्ग की बेटी ने सभी के लिए पार्टी का आयोजन किया.

इस वीडियो को अब तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा- पड़ोसियों ने बुजुर्ग की मदद कर मिसाल पेश की. दूसरे यूजर ने लिखा- लोगों का दिल कितना बड़ा है. एक अन्य यूजर ने कहा- असंभव को संभव कर दिया. एक और यूजर ने लिखा- कमाल की घर शिफ्टिंग. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement