Advertisement

86 साल की उम्र में जा रहे थे एवरेस्ट पर, हुई मौत

शेरचान ने एवरेस्ट पर जाने से पहले कहा था- मैं एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला सबसे अधिक उम्र का पर्वतारोही बनना चाहता हूं.

मीन बहादुर शेरचान मीन बहादुर शेरचान
अभि‍षेक आनंद
  • काठमांडो,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की माउंट एवरेस्ट पर स्थित बेस कैम्प में मौत हो गई.

‘हिमालयन टाइम्स’ के अनुसार एक बार फिर से दुनिया की सबसे उंची चोटी पर पहुंचने का ताज अपने नाम करने के लक्ष्य के साथ पहुंचे शेरचान ने स्थानीय समयानुसार शाम 5:14 बजे अंतिम सांस ली.

वह बीते 16 अप्रैल को काठमांडो से एवरेस्ट के लिए रवाना हुए थे. शेरचान 2008 में 76 साल की उम्र में एवरेस्ट पर पहुंचे थे और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था.

Advertisement

बाद में जापानी नागरिक युचिरो मिउरा ने 80 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने 2015 में भी एवरेस्ट पर चढ़ाई की कोशिश की थी, लेकिन हिमस्खलन की वजह से वे यात्रा पूरी नहीं कर पाए थे.

शेरचान ने एवरेस्ट पर जाने से पहले कहा था- मैं एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला सबसे अधिक उम्र का पर्वतारोही बनना चाहता हूं. मैं उम्र से बुजुर्ग हूं, लेकिन मुझमें युवाओं जैसा साहस है.

शेरचान के कैम्पेन कोऑर्डनेटर ने कहा है कि वे रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ 'शांति और सुरक्षा' के लिए एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement