Advertisement

#MeToo: मैं कहती रही पीरियड हैं, फिर भी किया रेप

 प्रोडक्शन असिस्टेंट रही मिमी हलेयी ने कहा है कि जब वह अमेरिका के सोहो में स्थिति हॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर गईं, तब उनका रेप किया गया.

एक्ट्रेस मिमी हलेयी एक्ट्रेस मिमी हलेयी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

सोशल साइट पर वर्ल्ड वाइड #MeToo कैंपेन चर्चा में है. एक के बाद एक महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाएं शेयर कर रही हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब हॉलीवुड के मूवी मुगल हार्वी वीनस्टीन पर दर्जनों महिलाओं ने रेप और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब एक और महिला ने कहा है कि वीनस्टीन ने उनके साथ हैवानियत की. आइए जानते हैं पूरा मामला...

Advertisement

मिमी हलेयी नाम की महिला ने कहा है कि 2006 में हार्वी वीनस्टीन ने उनका रेप किया. तब उनके पीरियड्स के दिन थे. प्रोडक्शन असिस्टेंट रही मिमी हलेयी ने कहा है कि जब वह अमेरिका के सोहो में स्थिति हॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर गईं, तब उनका रेप किया गया.

मिमी ने कहा कि उसने "ना" नहीं सुना और अपने बच्चे के बेडरूम में ले गया. दीवारों पर किड्स पेंटिंग की गईं थी. हार्वी ने यह भी कहा था- "क्या तुम महसूस नहीं करती कि अब हमलोग एक दूसरे के कितने करीब हैं." मिमी ने इसका जवाब "नहीं" दिया था.

मिमी ने इस घटना को पुलिस में रिपोर्ट नहीं किया था. तब वीनस्टीन की उम्र 65 साल थी. महिला ने कहा कि वीनस्टीन को रोकने के लिए वह कहती रहीं कि उनके पीरियड्स हैं, लेकिन उन्होंने वैसा ही किया. मिमी ने कहा- मैं ऐसा उस शख्स को भी नहीं करने देती जो मेरा रोमांटिक पार्टनर होता.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement