Advertisement

हनीमून पर पत्नी की पीट-पीटकर ली जान, लग्जरी होटल में खून से सनी बॉडी मिली

हनीमून के लिए एक कपल लग्जरी होटल में गया था. यहां दो रात बिताने के बाद रिजॉर्ट के कमरे के बाथरूम से खून से लथपथ पत्नी की डेड बॉडी मिली. इसके बाद महिला के पति की तलाश शुरू हुई. पुलिस ने उसे रिजॉर्ट से 2 किलोमीटर दूर एक दूसरे आइलैंड से पकड़ लिया. वह वहां बोट के जरिए भागकर पहुंचा था.

पत्नी की हत्या के बाद बोट से आइलैंड भाग गया था आरोपी पति (Credit: Instagram) पत्नी की हत्या के बाद बोट से आइलैंड भाग गया था आरोपी पति (Credit: Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 3 लाख रुपए प्रति रात किराए वाले होटल में ठहरा था कपल
  • बाथरूम में मिली थी महिला की डेड बॉडी

हनीमून पर गई एक महिला फार्मासिस्ट को पीट-पीट कर मार डाला गया. वह एक लग्जरी होटल के बाथरूम में मृत पाई गईं. महिला की हत्या के पीछे उनके पति का ही हाथ बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मर्डर के बाद महिला का पति वहां से एक बोट में सवार होकर फरार हो गया था. वह घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर एक आइलैंड पर छुपा हुआ था.

Advertisement

अमेरिका के मेम्फिस की रहनेवाली 39 साल की क्रिस्टे जिओन चेन की डेड बॉडी 9 जुलाई को मिली थी. वह फिजी के यसावा ग्रुप ऑफ आइलैंड्स पर मौजूद टर्टल आइलैंड रिजॉर्ट में ठहरी थीं. इस रिजॉर्ट का किराया करीब 3 लाख रुपए प्रति रात है.

डेली मेल को मिले चेन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर कई गहरी चोटों के निशान थे. उनके सिर पर भी जोरदार अटैक के निशान मिले. 

बता दें कि चेन ने 38 साल के ब्रैडली रॉबर्ट डॉसन से फरवरी में ही शादी की थी. कपल ने हनीमून के पहले दो दिन फिजी में गुजार लिए थे. इसके बाद चेन की हत्या कर दी गई. अब इस मामले में ब्रैडली को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है. ब्रैडली के वकील इकबाल खान ने कहा कि उनके क्लाइंट ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है.

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जुलाई को चेन और ब्रैडली ब्रेकफास्ट के लिए नहीं उठे थे. इसके बाद उनकी देखरेख के लिए मौजूद बटलर उनके कमरे के पास गया था तो वहां 'do not disturb' का साइन देखा. लेकिन जब वे दोनों लंच के लिए भी बाहर नहीं आए तो बटलर ने दूसरी चाभी से दरवाजा खोल दिया. उसने बाथरूम में बटलर को खून से लथपथ देखा.

होटल मैनेजमेंट ने घटना के बारे में फिजी पुलिस फोर्स को बताया. सूत्रों के मुताबिक, चेन की बॉडी को रिकवर करने के बाद पुलिस ने ब्रैडली की खोज में एक टीम लगा दी. उसे घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर  मटाकावालेवु आइलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement