Advertisement

सुबह उठते ही नई नवेली दुल्हन रह गई हैरान, सास ने दिया ऐसा सरप्राइज!

सास ने नई नवेली दुल्हन को उऐसा सरप्राइज दिया कि वो हैरान रह गई. शादी के दो दिन बाद ही सास ने दुल्हन से सुबह जल्दी उठकर कमरे में झाड़ू लगाने के लिए कह दिया. सुबह जब दुलहन उठी तो कमरे का नजारा देख चौंक गई. कमरे में पैसे बिखरे पड़े थे.

दुल्हन की सांकेतिक फोटो (गेटी) दुल्हन की सांकेतिक फोटो (गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

एक नई नवेली दुल्हन को उसकी सास ने ऐसा सरप्राइज दिया कि वो हैरान रह गई. शादी के दो दिन बाद ही सास ने दुल्हन से सुबह जल्दी उठकर कमरे में झाड़ू लगाने के लिए कह दिया. जब दुल्हन झाड़ू लगाने के लिए उठी तो देखा फर्श पर पैसे ही पैसे बिखरे पड़े हैं. बाद में सास ने उसे इसके पीछे की पूरी कहानी बताई. 

Advertisement

दरअसल, यह मामला चीन के शेडोंग प्रांत का है. यहां जू सरनेम वाली एक नवविवाहिता जब शादी के दो दिन बाद अपने कमरे की सफाई कर रही थी तो उसे जमीन पर ढेर सारे नोट पड़े मिले. इन नोटों को उसकी सास ने ही बिखेरा था. सास ने बताया कि ऐसा शादी की एक पारंपरिक रस्म को निभाने के लिए किया गया था. 

किंगदाओ ट्रांसपोर्ट रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, जू को उसकी सास ने जल्दी उठकर अपने बेडरूम में झाडू लगाने के लिए कहा था. जब जू सुबह उठी और कमरे की सफाई करना शुरू किया, तो उसे कई सारे नोट पूरे फर्श पर बिखरे हुए मिले. इतने सारे पैसे देखकर जू सोच में पड़ गई. 

फर्श पड़े नोट (फोटो- Weibo)

बाद में उसकी सास ने बताया कि नोट Sao Fu नामक एक पारंपरिक प्रथा के तहत कमरे में बिखेरे गए थे. इस प्रथा के अनुसार, दुल्हन को शादी के बाद तीसरे दिन नए घर में झाडू लगाना चाहिए और पैसे बटोरने चाहिए. मान्यता है कि इससे बरकत होती है. 

Advertisement

जू कहती हैं कि झाड़ू लगाने से पहले मैंने अपने पति को जगाया और उनसे वीडियो बनाने के लिए कहा. बाद में इस वीडियो को चीनी सोशल मीडिया पर अपलोड किया और देखते ही देखते ही ये वायरल हो गया. झाड़ू लगाते हुए जू ने मजाक में कहा- मैंने पहले कभी फर्श को इतना साफ नहीं किया था. इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement