Advertisement

सज-धजकर रात को अकेले कई बार में गई लड़की, आ गया रोना...

Night solo outing: अमेरिका की रहने वाली लड़की एक साल से कोई भी डेटिंग ऐप यूज नहीं कर रही थी, हाल में वह सोलो नाइट आउटिंग पर निकलीं. इसके लिए उन्‍होंने खूब तैयारी भी की थीं. लेकिन जैसा उसने सोचा था, वह नहीं हो पाया. वह वायरल वीडियो में रोती हुई नजर आई है. आखिर ऐसा क्‍यों हुआ?

एंजेलिका पेक का रोने का वीडियो वायरल हो गया है एंजेलिका पेक का रोने का वीडियो वायरल हो गया है
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • अमेरिका के फिलाडेल्फिया की रहने वाली है लड़की
  • लड़की का रोते हुए वीडियो हो गया वायरल

Night solo outing: अमेरिका (America) में रहने वाली एंजेलिका पेक (American TikToker Angelica Peck ) ने एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने अपनी सोलो नाइट आउट (Solo Night out) का जिक्र किया है, एंजेलिका ने अपनी कहानी टिकटॉक पर बताई है.

उनके मुताबिक, वह अकेले निकलीं, उन्‍हें उम्‍मीद थी कि वह नए लोगों से मिलेंगी. लोग उससे बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद वह भावुक हो गई और रोने लगी. जिसका वीडियो वायरल है. लेकिन, टिकटॉक पर मौजूद दूसरे यूजर्स ने 20 साल की युवती का सपोर्ट किया और कहा कि आपको हिम्‍मत नहीं हारनी चाहिए.  

Advertisement

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिका पेक अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) की रहने वाली हैं. उन्‍होंने टिकटॉक पर वीडियो में बताया कि बहुत हिम्‍मत करके वह वीकेंड नाइट में घूमने गईं थीं. इसके लिए उन्‍होंने एक ड्रेस भी ली थी. एंजेलिका ने वीडियो में ये भी बताया कि वह पिछले एक साल से कोई भी डेटिंग ऐप (Dating App) भी यूज नहीं कर रहीं थीं.

ऐसे में उन्‍हें पूरी उम्‍मीद थी कि बार में वह किसी न किसी से तो मिलेंगी. लेकिन उनकी उम्‍मीदों के मुताबिक वैसा नहीं हो पाया. कुल मिलाकर उनकी सोलो आउटिंग सफल नहीं हो पाई. टिकटॉक पर जो वीडियो उन्‍होंने शेयर किया है, उसके अनुसार व एक बार में भी गईं. वहां बैठी रहीं, लेकिन उनसे किसी ने भी बात नहीं की. जबकि बार लोगों से खचाखच भरा हुआ था. 

Advertisement

वह वीडियो में घर आकर रोती हुईं भी दिख रही हैं. वह बोल रही हैं, 'मैं तो डेटिंग ऐप भी एक साल से यूज नहीं कर रहीं थीं.' वह वीडियो में ये कहती हुईं भी दिख रही हैं, 'मैं पता नहीं क्‍या सोचकर गई थीं ? मैंने सच में सोचा था कि मुझे अच्‍छे लोग मिलेंगे. बार में खूब भीड़ थी. लेकिन मैं फिर से जाऊंगी. मैं लगातार कोशिश करुंगी.'

हालांकि उनकी इस कोशिश पर कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि अकेले जाना मुश्किल होता है, आपने ऐसी हिम्‍मत दिखाई, आप ऐसी कोशिश करती रहें. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे साथ भी सोलो नाइट का ऐसा ही अनुभव रहा. मैं भी घर आकर रोने लगी थी. वहीं कई यूजर्स ने उनका सपोर्ट किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement