Advertisement

तंत्र-मंत्र के लिए लड़की के गले में डाल दी 9 सुइयां!

एनआरएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बाद में पता चला कि सुइयों को बाहर से गले के अंदर डाला गया है. ऐसा तंत्र मंत्र की वजह से किया गया था.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने 14 वर्षीय लड़की के गले में सेनौ सुइयां निकालीं. अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नादिया जिले के कृष्णनगर की रहने वाली अपारुपा विश्वास के गले में सुइयां फंस गई थी.

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम को गले से सुइयां निकालने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा. शुरू में डॉक्टरों की राय थी कि लड़की ने ये सुइयां निगल ली हैं.

Advertisement
भाषा के मुताबिक, एनआरएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बाद में पता चला कि सुइयों को बाहर से गले के अंदर डाला गया है. ऐसा तंत्र मंत्र की वजह से किया गया था.

ये भी पढ़ें- जब दो इंच का ईयररिंग फंसा बच्ची के गले में

जून में मुंबई के डॉक्टरों ने एक बच्ची के गले में फंसे दो इंच के ईयररिंग को 8 दिन बाद बाहर निकाला था. खुशी सोनी नाम की बच्ची कुर्ला में अपने घर में खेलने के दौरान ईयररिंग को निगल गई थी जो उसकी श्वासनली में फंस गया था. उसे कफ हो गया था और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. इंफेक्शन के बाद उसे फीवर भी हो गया था. परेल के बीजे वाडिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बच्ची के गले से ईयररिंग को बाहर निकाला.

Advertisement

बच्ची को तीन दिनों तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन जब तबीयत और खराब होने लगी तो उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.  उसके बाद नए हॉस्पिटल में भी 3 दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. जब लड़की बीजे वाडिया हॉस्पिटल लाई गई तब एक्सरे में उसकी श्वासनली में ईयररिंग का पता चला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement