Advertisement

'शादी के बाद पुरुष रोज रात को...' नीतीश के बयान पर बवाल, भड़के लोग सोशल मीडिया पर क्या बोले

Nitish Kumar Viral Speech: बिहार विधानसभा में खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा बयान दे दिया, जिस पर बवाल मच गया है. लोग उनकी खूब निंदा कर रहे हैं. उनके बयान का वीडियो भी वायरल है.

नीतीश कुमार के बयान पर नाराजगी जता रहे लोग (तस्वीर- X) नीतीश कुमार के बयान पर नाराजगी जता रहे लोग (तस्वीर- X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर जो बयान दिया, उस पर बवाल मच गया है. महिला आयोग से लेकर आम लोग तक सभी उनकी काफी निंदा कर रहे हैं. NCW ने नीतीश कुमार से देश की महिलाओं से तत्काल माफी मांगने को कहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग उनके बयान को लेकर काफी भड़क रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने ये बात बेहद गलत तरीके से कही है. कुछ लोग बयान को अश्लील बता रहे हैं. जबकि कुछ का कहना है कि नेता विधानसभा में खड़े होकर इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं.  

Advertisement

ध्रुव त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, 'सेक्स एजुकेशन को समझाने के और भी कई तरीके हैं, नीतीश  कुमार को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती, बिहार के मुख्यमंत्री हैं, सेक्रेटरी से कह कर अच्छा भाषण बनवा सकते थे. लेकिन ये इनसे नहीं हुआ, विधानसभा की तो गरिमा रखें, जनसंख्या नियंत्रण पर बेशर्म बयान.' 

नीतीश के बयान की लोगों ने की निंदा (तस्वीर- X)

यति शर्मा लिखती हैं, 'राजनीति की गरिमा को तार तार करते हुए नीतीश कुमार. किसी बड़े नेता से इससे गंदा और शर्मनाक ब्यान आज तक नहीं सुना.' 

लोगों ने बताया शर्मनाक बयान (तस्वीर- X)

अमिताभ चौधरी नामक यूजर कहते हैं, 'नीतीश कुमार का विधानसभा के बाहर और अंदर ऐसी घृणित भाषा कहने का इतिहास रहा है, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह का गंदा बयान दिया हो, उन्होंने हर बार बेशर्मी की सारी हदें पार की हैं, उनके पीछे महिला मंत्री हैं, जो इस बयान को सुन रही हैं और असहज हुईं.' 

Advertisement
यूजर्स ने जताई नाराजगी (तस्वीर- X)

यूजर लक्ष्मी सिंह लिखती हैं, 'बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों की उच्चतम स्तर पर निंदा होनी चाहिए. ऐसा लगता है कि उनका दिमाग खराब हो गया है और वे हर तरह की असंसदीय भाषा बोल रहे हैं. यह सिर्फ महिलाओं की इज्जत लूटना है.'

नीतीश के बयान को लोगों ने बताया अपमानजनक (तस्वीर- X)

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

बिहार विधानसभा में मंगलवार को बोलते हुए नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण सिद्धांत को समझाया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जब वो बयान देते हैं, तब विधानसभा सदस्यों के हंसने की आवाज सुनी जा सकती है. वहीं वहां बैठी महिला मंत्री अहसज दिखाई देती हैं. नीतीश ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा ने राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद की है. लेकिन जब उन्होंने इस पर विस्तार से बोलना शुरू किया, तो हर कोई हैरान रह गया. 

नीतीश कुमार ने कहा, 'शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं. लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं. जिसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement