Advertisement

ये है दुनिया की सबसे शांत जगह, पर ज्यादा देर नहीं ठहर पाता कोई!

Quietest place on the planet: दुनिया में एक कमरा ऐसा है, जहां आकर कोई भी शख्‍स अपनी सांस की आवाज सुन सकता है, ब्‍लड फ्लो को महसूस कर सकता है. ऐसा दावा है कि इस कमरे के वातावरण की वजह से कोई भी 1 घंटे से ज्‍यादा यहां नहीं रुक पाता है.

दुनिया का सबसे शांत कमरा  (Credit: Microsoft ) दुनिया का सबसे शांत कमरा (Credit: Microsoft )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

क्या आप दुनिया की सबसे अधिक शांति वाली जगह के बारे में जानते हैं? यह जगह इतनी शांत है कि कोई भी आदमी यहां ज्यादा देर तक नहीं रुक पाता है. इस जगह पर जाने के बाद व्‍यक्ति को खुद के शरीर से उत्‍पन्‍न होने वाली कई तरह की आवाजें सुनाई देने लगती हैं. असल में यह एक कमरा है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में तैयार किया था. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.

Advertisement

यह कमरा वाशिंगटन के रेडमंड में मौजूद है जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का Anechoic chamber है. Anechoic का मतलब होता है, जहां किसी भी तरह की प्रतिध्‍वनि या गूंज नहीं होती है.

सरल भाषा में समझे तो इस चैंबरनुमा कमरे को इस तरह तैयार किया गया है कि इसके अंदर किसी भी तरह की आवाज या इलैक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक तरंग नहीं आ सकती है. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट के मुताबिक, आज तक कोई भी व्यक्ति एक घंटे से ज्यादा देर इस कमरे में नहीं रुक सका है. 

इस कमरे में जाकर व्‍यक्ति अपने शरीर से उत्‍पन्‍न होने वाली कई आवाजें सुन सकता है (Credit: Microsoft )

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कमरे में जो लोग रुके, उनको खुद की हृदयगति सुनाई देने लगी, वहीं कुछ लोगों को ब्‍लड फ्लो और अपनी हड्डियों के चटकने की आवाज भी स्पष्ट सुनाई दे रही थी.

Advertisement

दरअसल, इस कमरे में आते ही व्‍यक्ति को बाहर से आने वाला शोरशराबा सुनाई नहीं देता है. इसी कारण लोग अपने शरीर में उत्‍पन्‍न होने वाली कई आवाजें सुन सकते हैं. इस कमरे में यदि कोई व्‍यक्ति अपनी गर्दन घुमाता है तब भी वह इस आवाज को भी महसूस कर सकता है. वहीं, शख्‍स अपनी सांस की आवाज तक सुन सकता है.

कुछ इस अंदाज में बना है यह कमरा! 
यह कमरा कंक्रीट और स्‍टील के 6 लेयर्स से बना है. वहीं यह कमरा पास की बिल्डिंग के वातावरण से पूरी तरह अलग है. वहीं इस कमरे में स्प्रिंग्‍स भी मौजूद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement