
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अपना आंठवा बजट पेश किया, और इसके साथ ही एक बड़ा ऐलान किया, जो सोशल मीडिया पर छा गया. बजट से पहले सोशल मीडिया पर एक खास ट्रेंड वायरल हो रहा था, जिसमें मिडिल क्लास उम्मीद लगाए बैठा था कि इस बार उन्हें टैक्स में कुछ राहत मिलेगी. और हुआ भी कुछ ऐसा!
वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत का ऐलान किया है, जिसमें 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. जैसे ही यह खबर आई, सोशल मीडिया पर #NoTax हैशटैग वायरल होने लगा. लोग मीम्स के जरिए अपने जज्बात शेयर कर रहे हैं.
मिडिल क्लास अपनी खुशी को जाहिर करने में जुटा हुआ है. लोग वित्त मंत्री की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं. आइये देखते हैं कुछ ऐसे मजेदार मीम्स.
मौगेंबो खुश हुआ...
मीम्स के जरिये किसी ने कुछ इस अंदाज में शुक्रिया कहा
वर्किंग क्लास की तो बल्ले बल्ले
इतनी खुशी!
कुछ की खुशी तो काफ़ूर हो गई
ऐसे भी हुई वाहवाही!
नो सैलरी वाले क्यों खुश हैं!
कुछ ऐसे भी थे जिन्हें समझ ही नहीं आ रहा था इस ऐलान पर क्या करें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी. यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत किया गया है. इससे पहले 7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था, जबकि स्टैंडर्ड डिडक्शन 75,000 रुपये था. अब 24 लाख रुपये की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा, वहीं 75,000 रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट मिलेगी. इसके साथ ही 15-20 लाख रुपये तक की आय पर 20% टैक्स लगेगा.