Advertisement

Swiggy से मंगाए वेज खाने में निकला चिकन, एक्‍टर ने किया ये ट्वीट

एक्‍टर, गीतकार, डायलॉग लेखक 'को शेषा' शाकाहारी हैं. उन्‍होंने रेस्‍टोरेंट से वेज खाना ऑर्डर किया, उसमें से चिकन के पीस निकल आए. उन्‍होंने ट्विटर पर पूरी कहानी बताई. बोले- इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई हैं. अपने ट्वीट में मांग करते हुए लिखा कि Swiggy के बड़े अधिकारी को उनसे माफी मांगनी चाहिए.

गीतकार को शेषा ने वेज खाने में चिकन के पीस निकलने की शिकायत की है (Credit: Ko Sesha) गीतकार को शेषा ने वेज खाने में चिकन के पीस निकलने की शिकायत की है (Credit: Ko Sesha)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

तमिल एक्‍टर, गीतकार और डायलॉग लेखक को शेषा (Ko Sesha) ने Swiggy से वेज खाना मंगवाया. इस वेज खाने में चिकन के पीस निकल गए, इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट किया और लिखा कि उनकी धार्मिक भावनानों को ठेस पहुंची है. शेषा इस बात से काफी नाराज नजर आए कि कंपनी ने इस हरकत के लिए महज 70 रुपए का मुआवजा देने की बात कही. वहीं यूजर्स भी इस वायरल पोस्‍ट पर बंटे हुए नजर आए. 

Advertisement

को शेषा ने ट्वीट कर पूरे मामले के बारे में जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि 'गोबी मंचूरियन विद कॉर्न फ्राइड राइस' में चिकन के पीस निकले हैं. मैंने  Swiggy के माध्‍यम से The Bowl Company से खाने का ऑर्डर किया था. अब Swiggy का कस्‍टमर केयर इसके बदले 70 रुपए बतौर मुआवजा देना चाहता है. मेरी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है. 

अपने ट्वीट में उन्‍होंने आगे लिखा कि मैं अपनी पूरी जिंदगी भर शाकाहारी रहा हूं. यह बहुत ही अपमानजनक है कि किसी ने मेरे नैतिक मूल्‍यों को खरीदने की कोशिश की. मैं मांग करता हूं कि Swiggy का स्‍टेट हेड स्‍तर का अधिकारी मुझे फोन करे और माफी मांगे.

अपने ट्वीट में शेषा ने स्विगी के @SwiggyCares, @Swiggy और द बाउल कंपनी के @tbc_india हैंडलर को टैग भी किया. 

Advertisement

' नॉनवेज रेस्‍टोरेंट से वेज खाना क्‍यों मंगाया'

शेषा के इस ट्वीट  के सामने आने के बाद कई लोगों के रिएक्‍शन सामने आने लगे. कई लोगों ने शेषा की आलोचना की तो कई उनके समर्थन भी नजर आए. कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस मामले में आप धर्म को बीच में न घसीटें. वहीं एक शख्‍स ने लिखा कि आपने नॉनवेज रेस्‍टोरेंट से वेज खाना ऑर्डर किया, तो किस बात की शिकायत कर हैं. 

 

वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये तो चिकन की तरह नहीं लग रहा है. आप कैसे जानते हैं कि यह चिकन ही है. वहीं एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि हो सकता है कि ये बकरे का मीट, फिश या कुछ और भी हो सकता था.  मुझे आश्‍चर्य हो रहा है कि शाकाहारी होने के बावजूद आपको मीट में अंतर पता है. 
 

वहीं, एक यूजर ने माना कि इसमें स्विगी की कोई गलती नहीं हैं. क्‍योंकि खाना देना तो रेस्‍टोरेंट का काम है. स्विगी तो केवल खाने की डिलीवरी करता है, अंदर क्‍या है? इसे डिलीवरी बॉय तो देख भी नहीं सकते. कई लोगों ने इस राय से सहमति भी रखी. 

कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जो शेषा से सहमत नजर आए. उन्‍होंने कहा कि शेषा को इस मामले में कानूनी एक्‍शन लेना चाहिए. वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जो स्विगी की सर्विस से नाराज नजर आए. उन्‍होंने भी अपने अनुभव शेयर किए. 

Advertisement

देखें कुछ टॉप कमेंट्स 


 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement