Advertisement

अमेरिका-नॉर्थ कोरिया में कितना फीसदी है युद्ध का चांस?

अगर युद्ध होता है तो पहले कुछ दिन में ही 3 लाख लोग मारे जा सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

पिछले छह महीनों में नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और ऐसे में किसी भी वक्त जंग छिड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया और अमेरिका ने युद्ध के लिए तैयारियां कर ली हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ जानकारों की राय कि उनकी नजर में युद्ध का चांस कितना है?

Advertisement

सीआईए के पूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन ने कहा है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया में युद्ध के चांस 20 से 25 फीसदी हैं. वहीं, जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में कोरिया मामलों के जानकार का कहना है कि युद्ध की संभावना 40 फीसदी है.

काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स के प्रेसिडेंट रिचर्ज हैस ने कहा है कि युद्ध की संभावना 50 फीसदी है. कॉग्रेशनल रिसर्च सर्विस ने पिछले महीने कहा था अगर युद्ध होता है तो पहले कुछ दिन में ही 3 लाख लोग मारे जा सकते हैं. हालांकि, ये अनुमान उस स्थिति में लगाया गया है जब परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं होता है.

स्टैनफोर्ड में इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट स्कॉट सगन का कहना है कि अगर परमाणु हथियार का इस्तेमाल होता है तो ये आंकड़ा आसानी से तीन से चार गुना पार कर जाएगा. यानी 10 से 12 लाख लोगों की मौत पहले कुछ दिनों में हो सकती है.

Advertisement

इसी साल मई में किम जोंग उन ने जापान को चेतावनी दी थी कि परमाणु हमले से वे जापान को केक के टुकड़ों की तरह काट देंगे. इसके बाद जुलाई में नॉर्थ कोरिया ने ब्लैस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था. इसकी रेंज 6700 किलोमीटर बताई गई जिसका मतलब था कि अमेरिका का अलास्का राज्य भी इसकी जद में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement