Advertisement

उत्तर कोरिया मसले पर कुछ खास नहीं कर रहा चीन: अमेरिका

उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षण को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल परीक्षण करके लगातार अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है और चीन इस मसले में पर्याप्त काम नहीं कर रहा है.

उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका गंभीर उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका गंभीर
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षण को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल परीक्षण करके लगातार अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है और चीन इस मसले में पर्याप्त काम नहीं कर रहा है.

संवाददाताओं से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि चीन पर्याप्त काम कर रहा है क्योंकि समस्या हल नहीं हो रही है अब प्रश्न यह है कि इसे हल करने के लिए हमें मिल कर कितना कुछ करना चाहिए. मैकमास्टर ने कहा, तो इस तरह की चर्चा हम चीनी नेतृत्व से करते रहेंगे लेकिन उन पर दबाव नहीं बनाएंगे.

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन से मुलाकात कर सकते हैं. जनरल एच आर मैकमास्टर ने कहा कि यह चीन पर किसी तरह का दबाव डालने वाला नहीं बल्कि साझा हितों के क्षेत्रों में चीन के साथ मिल कर काम करने वाला होना चाहिए.

आपको बतादें कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच फ्लोरिडा में हुई मुलाकात में दोनों नेता कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त कराने के साझा उद्देश्य पर सहमत हुए थे.

मैकमास्टर ने कहा, यह साथ काम करने का एक ठोस आधार है. हालांकि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह उस उत्तर कोरियाई शासन को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अमेरिका को निशाना बना सकता है, या जो परमाणु हथियार के साथ अमेरिका पहुंच सकता है.वह इसे ज़रा भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.

Advertisement

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने साल 2016 में दो परमाणु परीक्षण और 20 बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement