Advertisement

मिसाइल परीक्षण के लिए किम जोंग ने जानबूझकर चुना 9/11 की बरसी का दिन, ये है कारण

बीते कई महीनों में उत्तर कोरिया में इसे पहला हथियार परीक्षण माना जा रहा है. वहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक लंबी दूरी की मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार करने की किम जोंग उन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल का सफल परीक्षण
  • किम जोंग ने परीक्षण के लिए चुना 9/11 की बरसी का दिन

बुरी तरह आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह के अंत में लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सरकारी मीडिया केसीएनए ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.

KCNA के अनुसार, जिस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है उसपर बीते दो साल से काम चल रहा था. शनिवार और रविवार को परीक्षणों के दौरान मिसाइल ने 932 मील दूर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया.

Advertisement

बीते कई महीनों में उत्तर कोरिया में इसे पहला हथियार परीक्षण माना जा रहा है. वहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक लंबी दूरी की मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार करने की किम जोंग उन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

उत्तर कोरिया ने मिसाइल के परीक्षण के लिए वो दिन चुना जब अमेरिका 9/11 की 20 वीं बरसी मना रहा था. माना जा रहा है कि अमेरिका को चिढ़ाने के लिए ही रणनीति के तहत किम जोंग उन ने यह दिन चुना था.

उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर प्योंगयांग के प्रति 'शत्रुतापूर्ण नीति' बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि अकाल, भयानक जीवन स्थितियों और आर्थिक संकट के बीच उत्तर कोरिया अपने हथियारों को बढ़ाने में लगा हुआ है.

Advertisement

उत्तर कोरिया ने अपनी नई मिसाइलों को 'सामरिक हथियार' के रूप में मान्यता दी है जो कि किम जोंग उन के देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करने के ऐलान को पूरा करता है. बता दें कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है.

केसीएनए ने लॉन्चर ट्रक से प्रक्षेपित होने के बाद हवा और लक्ष्य को भेदने की तस्वीरों को प्रकाशित किया है और बताया गया है कि मिसाइलें 'शत्रुतापूर्ण ताकतों के सैन्य युद्धाभ्यास' को जवाब देने में ' प्रभावी निवारक' के रूप में काम करेगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement