Advertisement

किम जोंग ने दोस्ती के लिए दक्षिण कोरिया को गिफ्ट किया 2 टन मशरूम

4 हजार परिवारों को करीब आधा-आधा किलो मशरूम दिया जाएगा. पाइन मशरूम काफी खास माना जाता है.

गिफ्ट में मिला मशरूम गिफ्ट में मिला मशरूम
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने शांति के प्रतीक के तौर पर दक्षिण कोरिया को 2 टन मशरूम गिफ्ट किया है. कोरियन समिट के दौरान किम ने मशरूम गिफ्ट करने का फैसला किया.

खास बात ये है कि जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया में ही थे, मशहूर की खेप उनके देश में भेज दी गई. गिफ्ट किया गया पाइन मशरूम काफी खास माना जाता है.

Advertisement

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा है कि जो परिवार दोनों देशों के बंटवारे में अलग हो गए थे, उन्हें ये मशरूम दिया जाएगा. अनुमान के मुताबितक, 4 हजार परिवारों को करीब आधा-आधा किलो मशरूम दिया जाएगा.

जब किम और मून ने ज्वालामुखी की चोटी पर हाथ मिलाया

इससे पहले, कभी एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने कोरियन सम्मेलन के आखिरी दिन खूबसूरत ज्वालामुखी की चोटी पर खड़े होकर एक दूसरे से हाथ मिलाया था. इस ज्वालामुखी को उत्तर कोरिया में पवित्र माना जाता है.

दोनों नेता उत्तर कोरिया-चीन की सीमा पर स्थित पहाड़ी तक गए और तस्वीरें खिंचवाई. एक दिन पहले ही दोनों देशों ने कई समझौते किए हैं. कहा जा रहा है कि ये समझौते शांति की दिशा में अहम कदम हैं.

Advertisement

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन गुरूवार को अलग-अलग वायु मार्ग से पेकतु पर्वत के पास एक हवाई अड्डा पहुंचे. वहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और उसके बाद वे चोटी पर गए. तस्वीरों में दोनों नेता मुस्कुरा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद थीं. वे लोग पास में स्थित एक झील तक भी गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement