
अमेरिका के इलिनोइस में एक हॉस्पिटल के एक ही विभाग में काम करने वालीं 7 नर्स लगभग एक वक्त में ही प्रेग्नेंट हो गईं. अब सभी नर्सों ने गर्व करते हुए अपने बच्चे के साथ एक फोटोशूट कराया है. सोशल मीडिया पर यह फोटो चर्चा में बना हुआ है. प्रसूति विभाग में काम करने वाली 7 नर्सों ने एक ही वक्त में प्रेग्नेंट होने का फैसला किया था.
फोटो के वक्त नर्स ने अपने ड्रेस के पीछे नंबर भी लिख रखा था, जो बच्चों के जन्म के क्रम को दिखा रहा था. सभी बच्चों का जन्म अगस्त से दिसंबर के बीच हुआ. दो नर्सों ने अपने बच्चे का नाम एक ही रखा है- चारलोट.
इससे पहले एन्डरसन हॉस्पिटल की नर्सों ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी फोटोशूट कराया था. सात नर्सों में से चार की बेटियां हुईं थी, जबकि तीन के लड़के हुए. करीब 4 महीने के भीतर सभी नर्स प्रेग्नेंट हो गई थी और फिर ऐसा वक्त ऐसा जब सभी एक साथ प्रेग्नेंट दिखीं.
हॉस्पिटल की ओर से पोस्ट की गई एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया- यह कहना सही रहेगा कि हमारे स्टाफ जो काम करते हैं, उसे काफी पसंद करते हैं.