Advertisement

Video: 'ओ साकी साकी' पर अंकल के डांस ने मचाया तहलका, नोरा फतेही ने भी कर दी तारीफ

इस शख्स ने नोरा फतेही के हिट गाने पर ऐसा डांस किया कि एक्ट्रेस भी तारीफ करने लगी. अंकल के डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

नोरा फतेही के गाने पर नाचा शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम) नोरा फतेही के गाने पर नाचा शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को 'साकी साकी' गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. ये गाना नोरा फतेही का है. वहीं वीडियो में डांस करने वाला शख्स नेपाल का रहने वाला है. बॉलीवुड के इस हिट गाने पर शख्स ने इतना कमाल का डांस किया कि नोरा भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाईं. इन कमाल के डांस मूव्स की लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एवरीथिंग अबाउट नेपाल नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 31 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. दिखने में वह कोई प्रशिक्षित डांसर नहीं लग रहा लेकिन एनर्जेटिक डांस स्टेप्स एकदम कमाल हैं. वीडियो को 25 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इसके कैप्शन में नोरा को टैग करते हुए लिखा गया है, 'सुपर अंकल.' वहीं नोरा ने कमेंट में इमोजी पोस्ट किए हैं.


 
क्या बोल रहे हैं लोग?

कमेंट सेक्शन की तरफ देखें, तो एक यूजर ने लिखा है, 'भाई साहब ने मौज कर दी. सही मायने में जब कुछ करना आता है, जरूर करना चाहिए. कोई भी टैलेंट आता हो. तो उस कलाकार को मेरी तरफ से नमस्कार है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'तहलका मचा दिए अंकल'. तीसरे यूजर ने कहा, 'कमाल कर दिया अंकल जी बोले तो एकदम झक्कास. लड़कियों को फेल कर डाला.' चौथे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'अंकल पिछले जन्म में नोरा फतेही थे शायद.'

Advertisement

'ओ साकी साकी' गाना एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का है. ये 2004 में आई फिल्म मुसाफिर के एक गाने का रिप्राइज्ड वर्जन है. ओरिजिनल वर्जन में कोइना मित्रा हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement