
ये कहानी एक ऐसे कपल की है, जिनकी मोहब्बत की खूब मिसाल दी जा रही है. 60 साल पहले इनके माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं हुए थे. जिसके चलते दोनों को बिछड़ना पड़ा. कुछ साल बाद दोनों ने ही अलग-अलग शख्स से शादी कर ली. लेकिन मोहब्बत की ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. छह दशक बाद एक बड़ा ट्विस्ट आया. और आज दोनों पति-पत्नी है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 79 साल के लेन ऑलब्राइटन और 78 साल की जेनेट स्टीयर पहली बार 1963 में मिले थे. उस वक्त दोनों इंग्लैंड के एक अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे. कपल का कहना है कि इन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया और कुछ महीने बाद लेन ने जेनेट को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
लेकिन, जेनेट के माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं हुए. उस वक्त शादी की आधिकारिक उम्र 21 साल थी. दूसरी तरफ लेन शादी की तैयारी करने ऑस्ट्रेलिया चले गए. उन्होंने अपने और जेनेट के लिए जमीन खरीदकर उस पर घर बनाया. हालांकि, जेनेट के परिवार ने उन्हें नहीं जाने दिया. जिसके चलते उन्होंने लेन के साथ अपनी सगाई तोड़ दी.
पत्नी को 52 साल बाद तलाक दिया
लेन ने ऑस्ट्रेलिया में किसी और महिला से शादी कर ली. इधर जेनेट ने भी किसी और शख्स से शादी की. लेकिन 52 साल बाद लेन ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया और दोबारा अपना प्यार वापस पाने के लिए इंग्लैंड चले आए. यहां उन्होंने डायरेक्टरी से जेनेट के घर का पता निकाला.
हालांकि, उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं थी. पहली नजर में तो जेनेट लेन को पहचान ही नहीं पाईं. तब वह अपने पति के साथ थीं. उन्होंने लेन को वापस भेज दिया और पति से कहा कि वह कोई अंजान शख्स है, जो पता पूछने आया था.
जेनेट के पति की कैंसर से हुई मौत
इसके दो साल बाद जेनेट के पति की कैंसर से मौत हो गई. जिसके बाद वह लेन के पास पहुंचीं. एक साल पहले ही लेन ने उन्हें क्रिसमस कार्ड भेजा था, जिसके चलते जेनेट उन्हें संपर्क कर पाईं. लेन ने जेनेट को अपने साथ रहने के लिए इंग्लैंड बुलाया.
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जेनेट को प्रपोज किया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. लेन ने कहा, 'हम दोबारा प्यार में पड़ गए. हम एक दूसरे की कविता पढ़ते हैं और अंगूठी भी पहनाते हैं. मैं भावुक हो जाता हूं.' वहीं जेनेट ने कहा, 'मैरिड लाइफ शानदार है.'