Advertisement

155 महिलाओं को धोखा, ठगे 4 करोड़, जेल पहुंचा 58 साल का 'रोमांस स्कैमर'

58 वर्षीय ये शख्स ज्यादातर सिंगल वुमन को टारगेट करता था. वह डेटिंग साइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन महिलाओं से मेलजोल बढ़ाता और फिर बाद में उनसे ठगी करता था. इसके लिए वो महिलाओं से बड़े-बड़े झूठ बोलता था. फिलहाल, उसे 5 साल जेल की सजा सुनाई गई है.

जेल पहुंचा महिलाओं को धोखा देने वाला शख्स जेल पहुंचा महिलाओं को धोखा देने वाला शख्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

धोखाधड़ी के मामले में 58 साल के एक शख्स को जेल की सजा सुनाई गई है. उसने करीब 155 महिलाओं से 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी. वह ऑनलाइन महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठता था. उसे 'रोमांस स्कैमर' की संज्ञा दी गई है. 

मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है. बीते शुक्रवार को 58 साल के पैट्रिक जिब्लिन को कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है. जिब्लिन ज्यादातर सिंगल महिलाओं को टारगेट करता था. वह डेटिंग साइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए महिलाओं से मेलजोल बढ़ाता और फिर बाद में उन्हें धोखा देता. 

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अटलांटिक सिटी के पैट्रिक जिब्लिन को विधवाओं, दिव्यांग महिलाओं और सिंगल मदर को धोखा देने के जुर्म में सजा मिली है. धोखाधड़ी के मामले में उसे पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. तब उस पर 20 लाख रुपये हर्जाना लगा था. वह दो बार हिरासत से भी भाग चुका है. 
 
कई सालों से फ्रॉड कर रहा था शख्स 

अभियोजकों ने बताया कि जिब्लिन कई सालों से इस फ्रॉड में शामिल है. वह पहले महिलाओं को भावनात्मक रूप से अपने वश में करता फिर लालच और दबाव का इस्तेमाल करते हुए उनसे पैसे ऐंठता. इस दौरान वह तमाम हथकंडे अपनाता था. 

किसी महिला को उसने खुद को जज का बेटा बताया था तो किसी को बेहद अमीर शख्सियत बताया था. कुछ महिलाओं को जिब्लिन ने बताया था कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. लेकिन असल में वो सब झूठ था. उसे जुए की लत थी. वो पैसे ठग कर अपने ऊपर खर्च करता था. उसे पेशेवर अपराधी बताया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement