Advertisement

'एक अच्छी महिला चाहिए', गर्लफ्रेंड के लिए सड़क पर लगवाई अपनी फोटो!

शख्स की उम्र 66 साल है. उसका दो बार तलाक हो चुका है. पूर्व पत्नियों से उसके पांच बच्चे हैं. हालांकि, अब वो एक महिला की तलाश में है, जो उसकी जीवनसाथी बन सके.

(Photo Courtesy: Jim Bays) (Photo Courtesy: Jim Bays)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • बिलबोर्ड लगवाने वाले शख्स की उम्र 66 साल है
  • शख्स का दो बार तलाक हो चुका है, 5 बच्चे भी हैं

मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Website) की मदद से आपने कई रिश्ते बनते देखा या सुना होगा, लेकिन अमेरिका के टेक्सास के एक शख्स ने अपने लिए लड़की ढूंढ़ने का बेहद अनोखा तरीका अपनाया. 66 साल के जिम बेज (Jim Bays) ने जीवनसाथी ढूंढ़ने के लिए एक बिलबोर्ड पर अपनी फोटो लगाकर उसे हाईवे के किनारे लगवा दिया.

जिम बेज ने बिलबोर्ड में लिखवाया- 'वो एक अच्छी महिला की तलाश में हैं, जो 50 से 55 साल की हो, जिसमें दया का भाव हो और अच्छी बात करे.' यही नहीं इस बिलबोर्ड पर नीचे एक फोन नंबर भी है और बिलबोर्ड के बाईं तरफ हैट लगाए बेज की तस्वीर छपी है.

Advertisement

दो बार तलाक, पांच बच्चे

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम बेज का दो बार तलाक हो चुका है. पूर्व पत्नियों से उनके पांच बच्चे हैं. जिम का कहना है कि ने उन्होंने अच्छी महिला को ढूंढने के लिए डेटिंग एप से शुरूआत की थी लेकिन बाद में मुझे लगा कि डेटिंग ऐप्स किसी के व्यक्तित्व के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाते हैं. जिसके बाद बिलबोर्ड में अपनी फोटो (Billboard For Love) लगाकर हाईवे किनारे लगवाए.

जीवन साथी की तलाश जारी 

जिम कहते हैं कि वो एक जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं, जो जीवन के कठिन समय में उसका साथ दे. उन्होंने आगे कहा कि मैं व्यस्त हूं लेकिन मेरा इरादा अकेले जीवन बिताने का नहीं है. मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता हूं, जिसके कंधे पर मैं अपना सिर रख सकूं और वो कहे कि चिंता न करो, सब ठीक हो जाएगा.

Advertisement

ऐसा नहीं है कि जिम को ये बिलबोर्ड लगाने से कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि जिम अब तक लगभग 5 डेट्स पर भी जा चुके हैं और जिम को अब तक दो दर्जन वॉइस मेल भी आ चुके हैं. लेकिन इन सब में कोई भी जिम को पसंद नहीं आया है. उनकी तलाश जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement