Advertisement

फिर चर्चा में सफेद बालों वाला ये शूटर, एलन मस्क से पूछ डाला सवाल, फिर मिला ये जवाब

यूसुफ डिकेक ने हाल ही में एक्स प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट खोला है. अपने दूसरे ही पोस्ट में एलन मस्क से सवाल पूछ लिया, जिसका उन्हें बाकायदा जवाब भी मिला.

Image credit-AP Image credit-AP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

पेरिस ओलंपिक में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने धमाल मचा दिया. वे बॉलीवुड हीरो की तरह बिना किसी प्रोटेक्शन के आए, निशाना साधा और सिल्वर मेडल जीतकर सबके दिल में जगह बना दी. इसके बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और अब वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो गए हैं. हाल ही में एक्स प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट खोला है. अपने दूसरे ही पोस्ट में एलन मस्क से सवाल पूछ लिया, जिसका उन्हें बाकायदा जवाब भी मिला.

Advertisement

यूसुफ ने ओलंपिक में बेहद कम प्रोटेक्टिव गियर्स के साथ निशाना साधा, और सोशल मीडिया पर उनके स्टाइल की दीवानगी छा गई. उनके बारे में मीम और पोस्ट तेजी से फैलने लगे. ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्हें इतना प्यार मिला कि वे इसे संभाल नहीं पा रहे थे. इस कारण, उन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में भी कदम रखा और हाल ही में एक्स पर अपना अकाउंट खोला. अपने दूसरे पोस्ट में, उन्होंने एक्स के मालिक एलन मस्क से सवाल किया कि क्या वे भविष्य के ओलंपिक इवेंट में रोबोट को जेब में हाथ डालकर मेडल जीतते हुए देखेंगे?

देखें पोस्ट

 

एलन मस्क ने क्या दिया रिएक्शन

एलन मस्क ने यूसुफ डिकेक के सवाल पर तुरंत रिएक्ट किया उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हां, ऐसा संभव है. यूसुफ की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा कि रोबोट हर बार शूटिंग टारगेट के केंद्र पर निशाना साधेंगे. इतना ही नहीं, यूसुफ ने टेस्ला और एक्स के मालिक मस्क को इस मुद्दे पर बात करने के लिए तुर्की के ऐतिहासिक शहर इस्तांबुल आने का निमंत्रण भी दिया. इस्तांबुल जाने के सवाल पर मस्क ने हां में जवाब दिया.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement