Advertisement

झटके लगते ही कंबल उठाकर भागे उमर अब्दुल्ला, बोले- 2005 के बाद इतना भयानक भूकंप नहीं देखा!

''मैंने साल 2005 के बाद से श्रीनगर में ऐसा भयानक भूकंप कभी नहीं देखा जिसने मुझे अपने घर से बाहर भागने के लिए मजबूर कर दिया हो. मैंने अपना कंबल उठाया और भाग निकला. मुझे अपना फोन संभालने का भी ख्याल नहीं रहा.''- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:41 AM IST
  • पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके
  • श्रीनगर में भी लोग डर के कारण घरों से बाहर निकले
  • उमर अब्दुल्ला ने शेयर किया भूकंप का अनुभव
  • भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में बताया जा रहा

जब उत्तर भारत के लोग अपने कामों, नौकरियों से थककर खाने और सोने की तैयारी में ही थे, कि इतनी तेज भूकंप आया कि लोग अपने-अपने घरों, दुकानों, सोसाइटीज में से अपनी जान बचाने के लिए खुले में निकलने के लिए दौड़ पड़े. इसी तरह का अपना अनुभव जम्मू कश्मीर राज्य के सीएम रहे उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर शेयर किया है. अब्दुल्ला ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा है कि भूकंप इतना अधिक शक्तिशाली था कि वे अपना फोन भी घर में ही छोड़कर बाहर के लिए भाग निकले.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''मैंने साल 2005 के बाद से श्रीनगर में इतना भयानक भूकंप कभी नहीं देखा जिसने मुझे अपने घर से बाहर भागने के लिए मजबूर कर दिया हो. मैंने अपना कंबल उठाया और भाग निकला. मुझे अपना फोन संभालने का भी ख्याल नहीं रहा. इसलिए 'भूकंप' के बारे में उस समय ट्वीट नहीं कर सका जब धरती बुरी तरह से हिल रही थी.'' उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट को आप यहां भी पढ़ सकते हैं-

उमर अब्दुल्ला ने भूकंप से जुड़ा एक दूसरा ट्वीट भी रीट्वीट किया है जिसमें श्रीनगर के लोग अपने-अपने बच्चों और कंबलों के साथ घर के बाहर निकल आए हैं. रात 10.31 बजे आए भूकंप से सारा उत्तर भारत हिल चुका है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में बताया जा रहा है.

Advertisement
भूकंप के बाद कुपवाड़ा जिले एक मकान की दरकी हुई दीवार

इस भयानक भूकंप के झटके. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement