Advertisement

हैदराबाद में 100 रुपये का एक केला...! ठेले वाले ने विदेशी टूरिस्ट को बताए रेट, Video वायरल

भारत में 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा रही है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इसकी उलट तस्वीर पेश की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हैदराबाद का एक ठेले वाला एक विदेशी टूरिस्ट से एक केले के लिए 100 रुपये मांगता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

ठेले वाले ने विदेशी टूरिस्ट को बताए एक केले का रेट( Image Credit-hugh.abroad) ठेले वाले ने विदेशी टूरिस्ट को बताए एक केले का रेट( Image Credit-hugh.abroad)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

भारत में 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा रही है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इसकी उलट तस्वीर पेश की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हैदराबाद का एक ठेले वाला एक विदेशी टूरिस्ट से एक केले के लिए 100 रुपये मांगता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Advertisement

स्कॉटलैंड के मशहूर टूरिस्ट और कंटेंट क्रिएटर ह्यूग इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. वह यहां की विविधता और संस्कृति को करीब से जानने और एक्सप्लोर करने में जुटे हुए हैं. अपनी यात्रा के दौरान ह्यूग ने वड़ा पाव, पाव भाजी, जलेबी जैसी कई भारतीय डिशेज का स्वाद चखा और अपने खास अंदाज में उनकी रेटिंग भी दी.

हाल ही में, ह्यूग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें हैदराबाद के एक ठेले वाले से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जो केले बेच रहा था. ह्यूग ने जब उससे केले की कीमत पूछी, तो ठेले वाले ने एक केले की कीमत 100 रुपये बताई. यह सुनकर ह्यूग हैरान रह गए. उन्होंने बार-बार कीमत की पुष्टि की, लेकिन ठेले वाले का जवाब हर बार वही रहा.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

ह्यूग ने अपनी टूटी-फूटी हिंदी में ठेले वालों से बातचीत की और ज्यादातर लोगों ने उनसे सही दाम लिया. कुछ ने उन्हें मुफ्त में चीजें भी चखाईं. लेकिन इस वायरल वीडियो में जब उन्हें समझ आया कि केले वाला उनसे ज्यादा पैसे मांग रहा है, तो वह बिना केला लिए वहां से चले गए.


सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर लोगों के रिएक्शन भी दिये. किसी ने कहा कि ठेले वाले ने'GST' यानी 'गोरा सर्विस टैक्स' लगा दिया. वहीं, कुछ ने यह भी लिखा कि यह विदेशी टूरिस्ट से फायदा उठाने की आम प्रवृत्ति है, जो भारत की छवि को खराब करती है.

जामा मस्जिद से लाल किले का किराया 6000 बताया!

हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब किसी विदेशी पर्यटक को ठगने की कोशिश की गई हो. इससे पहले, सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने भी ऐसा ही एक अनुभव शेयर किया था. उन्होंने बताया कि एक रिक्शा चालक ने उनसे जामा मस्जिद से लाल किला तक के सफर के लिए 6000 रुपये किराए की मांग की थी. यह सुनकर सिल्विया चौंक गईं और इस घटना को अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement