Advertisement

सोने के बिस्किट पिघलाकर यूं तैयार की 1KG की चेन, देखें VIRAL VIDEO

वायरल वीडियो के मुताबिक, जिस सोने की चेन (Gold Chain) को तैयार करते हुए दिखाया गया है, वो एक किलोग्राम वजन का है. इस सोने की चेन को परंपरागत तरीके (Jewellery Making Process) से अलग हटकर बनाया गया.

Gold Jewellery Making (फोटो- स्क्रीनशॉट) Gold Jewellery Making (फोटो- स्क्रीनशॉट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • सोने की चेन बनाने का वीडियो
  • 40 मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो

सोने के आभूषण (Gold Jewellery) पहनना लोग पसंद करते हैं. भारत में सोने/चांदी के आभूषण पहनना बहुत प्रचलित और आम बात है. इन आभूषण (Jewellery) को बनाने की प्रक्रिया भी काफी दिलचस्प होती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें सोने के बिस्किट (Gold Biscuit) को पिघलाकर एक गोल्ड चेन (Gold Chain) तैयार की गई. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो में... 

Advertisement

वायरल वीडियो के मुताबिक, जिस सोने की चेन को तैयार करते हुए दिखाया गया है, वो एक किलोग्राम वजनी है. इस सोने की चेन को परंपरागत तरीके (Jewellery Making Process) से अलग हटकर बनाया गया. गोल्ड चेन बनाने की यह प्रक्रिया देख लोग भी अचंभे में पड़ गए. 

वीडियो में सबसे पहले एक शख्स सोने के बिस्किट, गोल्ड स्क्रैच आदि को तौलकर दिखाता है. फिर उन्हें अन्य धातुओं के साथ मिक्स कर पिघला देता है. इसके बाद वह इसको एक सांचे में डालकर छड़ बनाता है और फिर इस सोने की छड़ को आकार देना शुरू करता है. 

देखते ही देखते छड़ को सोने के छल्लों में बदल दिया जाता है. फिर इनकी सफाई की जाती है और पॉलिश के बाद कुछ देर में एक चमचमाती सोने की चेन बनकर तैयार हो जाती है. हालांकि, ये सब इतना आसान नहीं रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेहद ही अलग ढंग से सोने की चेन बनाई जा रही है.

Advertisement

इस वीडियो को Supercar Blondie नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 80 हजार से अधिक लाइक्स और ढाई हजार से अधिक कमेंट्स भी मिले हैं.  यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement