Advertisement

Israel Hamas War: मरी मां से लिपटकर दूध पीता रहा 1 महीने का मासूम, फिर...

Israel- Hamas War: इजरायल पर हमास के हमले और फिर इजरायली सेना के पलटवार में दोनों ओर से लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. इस बीच कई भयानक तस्वीरें भी सामने आई हैं. यहां गाजा में बचावकर्मियों ने पूरी तरह नष्ट हो चुके एक मकान के मल्बे को हटाया तो ऐसा नजारा दिखा कि कोई भी रो पड़े.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PEXELS) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PEXELS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

Israel- Hamas War: बीते सप्ताह फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर युद्ध के हालात पैदा कर दिए हैं. इस हमले ने इजराइल को झंकझोरकर रख दिया है. जवाबी कार्रवाई में इजरायल की ओर से भी लगातार बमबारी हो रही है. इससे 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है. यहां जंग का शिकार हुए लोगों की रूह कंपा देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Advertisement

मल्बा हटाया तो दिखी दर्दनाक तस्वीर

अब तक कई घाव झेल चुके गाजा में जब बचावकर्मियों ने पूरी तरह नष्ट हो चुके एक मकान के मल्बे को हटाया तो ऐसा नजारा दिखा कि कोई भी रो पड़े. उन्हें मलबे के नीचे एक महीने का बच्चा मिला जो अपनी मृत मां के स्तन से सटा दूध पी रहा था. हवाई हमले में मकान गिरने से मां की मौत हो चुकी थी जबकि मासूम बच्चा जिंदा था.

'मां के शव के दूध पी रहा था मासूम'

हमास के हमले के बाद से घिरे इलाके पर इजरायल की जवाबी बमबारी में कम से कम 1,400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से आधे महिलाएं और बच्चे हैं. अहमद नाम का एक व्यक्ति जब घर लौटा तो उसने देखा कि उसका तीन मंजिला घर मलबे में बदल गया है. उन्होंने मिडिल ईस्ट आई को बताया कि उनका एक महीने का भांजा यामीन मलबे के नीचे स्तनपान की स्थिति में पाया गया है जबकि अहमद की बहन की मौत हो गई है.

Advertisement

'बस एक महीने का ही तो था'

उन्होंने आगे कहा-"यामीन को मेनिनजाइटिस था और मैं उसे एक दिन पहले डॉक्टर के पास ले गया था. वह केवल एक महीने का था और जब घर पर हवाई हमला हुआ तब उसकी मां उसे स्तनपान करा रही थी. नागरिक सुरक्षा दल को उनका शव निकालने में घंटों लग गए. क्योंकि पूरी तीन मंजिला इमारत उनके ऊपर थी. लेकिन बच्चा चमत्कारिक रूप से जीवित था.”

'मैं खिलौने बेचता हूं, मिसाइलें नहीं'

हमलों से ध्वस्त गाजा में घरों के मल्बे से कई ऐसी कहानियां निकली. हवाई हमले का शिकार एक अन्य व्यक्ति, अब्दुल्ला मुस्लेह को उनके अपार्टमेंट की इमारत के ढह जाने के बाद 30 अन्य लोगों के साथ बेसमेंट से बाहर निकाला गया. 46 साल के इस व्यक्ति रोते हुए एसोसिएटेड प्रेस से कहा- "मैं खिलौने बेचता हूं, मिसाइलें नहीं. ये सब क्या हो गया." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement