Advertisement

एक साल का बच्चा हर महीने कमा रहा 75 हजार रुपये, जानें कैसे?

बच्चे का नाम ब्रिग्स है, जिसका जन्म बीते साल 14 अक्टूबर को हुआ था. वह एक साल की उम्र में ही अब तक 45 फ्लाइट्स में सफर कर चुका है. कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, अलास्का समेत अमेरिका के 16 राज्यों में ब्रिग्स घूम चुका है. 

फोटो- Brigg/Instagram फोटो- Brigg/Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • बच्चे का जन्म बीते साल 14 अक्टूबर को हुआ था
  • अब तक 45 फ्लाइट्स में सफर कर चुका है
  • मां बनाती है बच्चे के वीडियोज

अमेरिका में रहने वाले ब्रिग्स (Briggs) की उम्र अभी महज एक साल है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर उसकी पॉपुलैरिटी किसी को भी हैरान कर सकती है. इतना ही नहीं ये बच्चा (Baby Influencer) हर महीने करीब एक हजार यूएस डॉलर (करीब 75 हजार रुपये) की कमाई भी कर लेता है. आइए जानते हैं पूरा किस्सा... 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिग्स का जन्म बीते साल 14 अक्टूबर को हुआ था. ब्रिग्स एक साल की उम्र में ही अब तक 45 फ्लाइट्स में सफर कर चुका है. कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, अलास्का समेत अमेरिका के 16 राज्यों में वह घूम चुका है. 

Advertisement

ब्रिग्स के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 30 हजार फॉलोअर्स हैं, जिसे उसकी मां जेस ऑपरेट करती हैं. इसमें वह टूर की फोटो-वीडियो अपलोड करती हैं. उनकी सारी यात्राएं पेड होती हैं, यानी उन्हें ट्रैवलिंग के पैसे मिलते हैं. वह यात्रा के रिव्यू लिखने का काम करती हैं.  

कैसे सोशल मीडिया पर छाया ये बच्चा? 
 
ब्रिग्स की मां जेस कहती हैं कि जब वह 2020 में प्रेग्नेंट तो हुई लगा कि अब मेरा करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन ब्रिग्स के जन्म लेने के बाद करियर को पंख लग गए. मैंने बेबी ट्रैवल आइडिया को लेकर इंस्टाग्राम पर अकाउंट (Instagram Account) बनाया और अपने बच्चे के साथ यात्रा करना शुरू कर दिया. 

वीडियो में जेस यात्रा के अनुभव साझा करती हैं, रिव्यू लिखती हैं, बदले में उन्हें पैसे मिलते हैं. जेस के यात्रा का मुख्य आकर्षण उनका बेटा ब्रिग्स होता है. ब्रिग्स को यात्रा के दौरान फ्री डायपर्स और जरूरी सामान कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर्स किए जाते हैं.

Advertisement

कोरोना काल में जेस पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा करती हैं. उनके वीडियोज से उन पैरेंट्स को मदद मिलती है, जो अपने बच्चों के साथ यात्रा पर जाना चाहते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement