Advertisement

ऑनलाइन हुई मुलाकात, चैट करते-करते दो साल में प्यार चढ़ा परवान, लड़की से मिलने की बारी आई तो...

करीब ढाई साल तक लड़का और लड़की बिना मुलाकात किए ऑनलाइन बातें करते रहे. लेकिन जब मिलने की बारी आई तो लड़की गायब हो गई. ये जानकर लड़का परेशान हो गया और उसकी तलाश में जुट गया. लेकिन बाद में उसे जो बात पता चली उसने उसका दिल तोड़ दिया. लड़की की जिंदगी में कोई और शख्स आ गया था.

लड़के ने दो साल तक चैट पर की लड़की से बात (Pic- MTV Show) लड़के ने दो साल तक चैट पर की लड़की से बात (Pic- MTV Show)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • खुद लड़के ने सुनाई अपनी कहानी
  • कोरोना लॉकडाउन के कारण नहीं मिल सके दोनों

एक युवक को डेटिंग साइट पर मिली लड़की से प्यार हो गया. ऑनलाइन ही दोनों बात करने लगे. ढाई साल तक बिना मुलाकात किए वो बातें करते रहे. लेकिन जब मिलने की बारी आई तो लड़की गायब हो गई. ये जानकर युवक परेशान हो गया और लड़की की तलाश में जुट गया. लेकिन बाद में उसे जो बात पता चली उसने उसका दिल तोड़ दिया. 

Advertisement

दरअसल, आयरलैंड में रहने वाले रॉब और ब्रिटेन निवासी सराह की Tinder पर मुलाकात हुई थी. ऑनलाइन चैट के दौरान ही रॉब सराह को दिल बैठे. रॉब का हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था, ऐसे में उन्हें सराह में नई उम्मीद नजर आई. दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. 

वे देर रात तक चैट करते और दिल की बातें करते. रॉब कहते हैं कि हमारे बीच काफी गहरी बातें होती थीं. ये सिलसिला करीब ढाई साल तक चला. लेकिन एक दिन अचानक सराह गायब हो गईं. ना फोन किया ना कोई मैसेज. रॉब परेशान हो गए. उन्होंने सराह की तलाश शुरू की. लेकिन हकीकत जानकर उनका दिल टूट गया. 

कोरोना प्रतिबंधों के कारण वे नहीं मिल सके

इस बारे में हाल ही में उन्होंने MTV शो कैटफिश में खुलासा किया. रॉब ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधों के कारण वे सराह से नहीं मिल सके. लेकिन उनके बीच रोज चैट पर बात होती थी. हम एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. मिलने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन उसके पहले ही सराह मुझसे दूर हो गई. रॉब के मुताबिक, सराह को कोई और मिल गया था. 

Advertisement

'द मिरर' के मुताबिक, एक पार्क में मिलने के बाद रॉब को जल्द ही एहसास हो गया कि सराह के चुप रहने का कारण यही था कि उसकी जिंदगी में कोई और आ गया था. वहीं, सराह ने कहा कि हम एक दूसरे से बहुत दूर रहते थे. मिलना मुश्किल था. प्यार पाने में असफल रहने के बाद रॉब का कहना है कि वह अब डेटिंग से ब्रेक ले रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement