Advertisement

कुत्ते के कान की लंबाई इतनी कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने कहा कि 3 साल के कुत्ते लू के कान की लंबाई आधिकारिक तौर पर जीवित कुत्तों में सबसे ज्यादा है इसलिए उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है.

कुत्ते ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड कुत्ते ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 3 साल के इस कुत्ते के कान बाकियों की तुलना में बड़े
  • सबसे लंबे कान होने की वजह से गिनीज बुक में नाम दर्ज

एक कुत्ते ने 12.38 इंच लंबे कान की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. ओरेगॉन महिला के कुत्ते के कान की लंबाई आम कुत्तों के मुकाबले काफी ज्यादा है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी ने कहा कि 3 साल के कुत्ते लू के कान की लंबाई आधिकारिक तौर पर जीवित कुत्तों में सबसे ज्यादा है इसलिए उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है.

Advertisement

इस कुत्ते की मालकिन ने कहा कि वह हमेशा से जानती थीं कि लू के कान "असाधारण रूप से लंबे" थे, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उसने उन्हें मापने का फैसला किया.

एक पशु चिकित्साकर्मी ऑलसेन ने बताया कि काले रंग के लू (कुत्ता) के सुंदर और लंबे कान होते हैं, कुछ दूसरों की तुलना में थोड़े लंबे होते हैं," 

ऑलसेन ने कहा कि लू के विशेष रूप से लंबे कानों ने कुत्ते के लिए कोई शारीरिक समस्या पैदा नहीं की है.उसने कहा, "बेशक, हर कोई उसके कानों को छूना चाहता है, किसी को भी केवल एक नज़र में उससे प्यार हो जाना स्वाभाविक है.

ऑलसेन ने कहा कि लू डॉग शो में भी एक प्रतियोगी है और उसने अमेरिकन केनेल क्लब और रैली ओबेडियंस में खिताब अर्जित किया है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement