
'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है...' दबंग फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था. अब एक बार फिर से ये डायलॉग सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रहा है. लेकिन अब इसकी वजह कुछ और है. दरअसल, ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट OYO ने इस डायलॉग को लेकर अपने ही अंदाज में एक ट्वीट किया है, जिसपर अब यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आइए सबसे पहले जानते हैं कि OYO Rooms के ट्विटर हैंडल से लिखा क्या गया था? OYO ने अपने ट्वीट में लिखा है- थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, मेरे बॉस के 'टाइपिंग...' से लगता है. सोनाक्षी सिन्हा के डायलॉग की कॉपी करते हुए OYO ने जो ट्वीट किया वो देखते ही देखते वायरल हो गया.
यूजर्स ने किया रिएक्ट
OYO के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया. किसी ने कहा कि थप्पड़ से नहीं पापा के मिस्ड कॉल से डर लगता है तो किसी ने कहा कि बॉस के मैसेज से डर लगता है.
एक यूजर ने फनी रिप्लाई करते हुए लिखा कि थप्पड़ से नहीं नींबू के रेट से डर लगता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि उसे तो रूम में हिडन कैमरे से डर लगता है. देखिए यूजर्स के फनी कमेंट्स...
बता दें कि साल 2010 में आई फिल्म दबंग में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था. इस फिल्म में सोनाक्षी का थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब..' डायलॉग काफी मशहूर हुआ था. जिसे लेकर अब ओयो ने अलग ही अंदाज में ट्वीट किया. जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.