Advertisement

86 साल पुरानी इस तस्वीर को देखकर हैरान क्यों हो रहे लोग?

एक पुरानी पेंटिंग में ऐसी चीज नजर आ रही है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस पर खूब बहस हो रही है. पेंटिंग में 1620 के दशक में शहर में बसने के लिए लोगों के आने को दिखाया गया है. इसमें कोई आपस में बात करता नजर आ रहा है, कोई खड़ा है, तो कई बैठा हुआ है.

पेंटिंग में दिखी अनोखी चीज (तस्वीर- यूएस पोर्टल सर्विस) पेंटिंग में दिखी अनोखी चीज (तस्वीर- यूएस पोर्टल सर्विस)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

टाइम ट्रैवल को लेकर अभी तक हम कई कहानियां सुन चुके हैं. अब एक बार फिर इस मामले में बहस शुरू हो गई है. लोगों को 1930 के दशक की पेंटिंग में एक ऐसी चीज दिखी है, जिस पर वह हैरानी जता रहे हैं. आपको बता दें कि टाइम ट्रैवल का मतलब भविष्य या भूतकाल में जाना होता है, यानी समय से पहले और आने वाले समय में जाना. वहीं ये पेंटिंग साल 1937 में इटली के कलाकार अम्बर्टो रोमानो ने बनाई थी. इसमें 1620 के दशक में शहर में बसने वालों के आगमन को दर्शाया गया है. 

Advertisement

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर में कोई बैठा हुआ है, कोई आपस में बातचीत कर रहा है, कोई खड़ा है, एक शख्स के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच एक शख्स के हाथ में फोन जैसी चीज देखी जा सकती है. वह ध्यान से उसकी तरफ देख रहा है, मानो सेल्फी ले रहा हो.

तस्वीर में दिख रही इसी चीज ने लोगों को हैरान कर दिया है. बहुत से लोगों का कहना है कि ये टाइम ट्रैवल की तरफ संकेत दे रहा है क्योंकि 2007 तक आइफोन का आविष्कार नहीं हुआ था.

1928 की फिल्म में भी दिखा था मोबाइल फोन

वहीं एक अन्य वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसा संभव है ये आइफोन न हो और आइना हो. मगर इससे पहले भी उन पेंटिंग्स में मोबाइल फोन देखा जा चुका है, जो इसके आविष्कार से काफी समय पहले बनाई गई थीं. इससे पहले 1928 में बनी चार्ली चैपलिन की फिल्म में एक महिला मोबाइल फोन के साथ दिखी थी. तब कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट्स ने दावा किया था कि टाइम ट्रैवल वाकई में होता है. चार्ली चैपलिन की इस ब्लैक एंड वाइट फिल्म का नाम सर्कस था, जो कि एक कॉमेडी वाली साइलेंट फिल्म थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement