Advertisement

फैक्ट्री में नौकरी करने वाला शख्स बना फेमस फूड व्लॉगर!

मशहूर यूट्यूबर मुबाशिर सादिक अपने देसी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं. उनके वीडियोज को करोड़ों लोग देखते हैं. वे कभी खेत में तो कभी फार्म हाउस में लजीज व्यंजन बनाते और खिलाते देखे जाते हैं. उन्हें वीडियो बनाने के लिए उनके भाई ने प्रेरित किया था.

पाकिस्तानी यूट्यूबर मुबाशिर (फोटो- Mubashir Saddique/Youtube) पाकिस्तानी यूट्यूबर मुबाशिर (फोटो- Mubashir Saddique/Youtube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • भाई ने किया था यूट्यूबर बनने के लिए प्रेरित
  • अब 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

पाकिस्तानी यूट्यूबर मुबाशिर सादिक (Mubashir Saddique) अपने देसी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं. मुबाशिर एक फूड व्लॉगर हैं, जो यूट्यूब पर अपने विलेज फूड सीक्रेट्स (Village Food Secrets) चैनल के लिए जाने जाते हैं. आमतौर पर वह पाकिस्तान के पारंपरिक गांव के व्यंजनों के वीडियो अपलोड करते हैं. उनके वीडियोज को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. 

37 वर्षीय पाकिस्तानी यूट्यूबर मुबाशिर पंजाब प्रांत के शाहपुर गांव के रहने वाले हैं. शुरू से ही खाना बनाने के शौकीन रहे मुबाशिर सादिक ने साल 2017 में फैक्ट्री की नौकरी छोड़ने के बाद यूट्यूब जॉइन किया. यूट्यूबर बनने के लिए उनके भाई ने उन्हें प्रेरित किया.

Advertisement

शुरू में सादिक को वीडियो शूट करने, एडिट करने और अपलोड करने में भी दिक्कत आती थी. गांव में इंटरनेट की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे लोगों को मुबाशिर का कंटेंट पसंद आने लगा. 

उनके खाने की रेसिपी वाले कंटेंट लोगों को खूब भाते हैं. वे अपने वीडियो में पाकिस्तान के देसी खानों की जानकारी पूरी दुनिया के व्यूअर्स को देते हैं. जबकि कई बार वे पाकिस्तान के मशहूर रेस्त्रां के खानों की भी जानकारी देते हैं.

आज के दिन उनके यूट्यूब चैनल Village Food Secrets पर 37 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. मुबाशिर के Mutton Seekh Kebab की रेसिपी वाले वीडियो को 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement