Advertisement

VIDEO: पाकिस्तान ने भी बनाया AI न्यूज एंकर, मगर दुनिया में सबसे अलग कैसे?

हम आए दिन AI जेनेरेटड कैरेक्टर्स के उदाहरण देख रहे हैं. इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो गया है.

पाकिस्तान ने लॉन्च किया AI न्यूज एंकर (तस्वीर- ट्विटर) पाकिस्तान ने लॉन्च किया AI न्यूज एंकर (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के आने के बाद तकनीक की दुनिया को पंख लग गए हैं. हम उन चीजों को भी देख सुन पा रहे हैं, जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी. AI आने वाले वक्त में तमाम चीजों को बदलने की ताकत रखता है. हम आए दिन AI जेनेरेटड कैरेक्टर्स के उदाहरण देख रहे हैं. इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसमें एक एंकर को न्यूज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. लेकिन ये कोई असली एंकर नहीं है. बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे AI तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. यहां के एक टीवी चैनल ने AI का इस्तेमाल करते हुए एक टीवी प्रेजेंटर तैयार किया है. दरअसल पाकिस्तानी एंकर ने AI आधारित अपना हमशक्ल मॉडल बनवाया है. जो दिखने में बिलकुल असली लग रहा है. इस एंकर का नाम डॉक्टर कैसर रफीक है.

यह भी पढ़ें- शॉकिंग! महज 3 मिनट में 15,000 फीट नीचे आया विमान, सामने आईं हैरान करने वाली PHOTOS

दुनिया में सबसे अलग कैसे?

इनका कहना है कि पाकिस्तान AI के मामले में दुनिया में सबसे अलग है. इनका कहना है कि दुनिया में अभी तक सभी AI होस्ट काल्पनिक थे. रफीक ने कहा कि इन्होंने अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर्स से इस बारे में बात की थी. तो उन्हें कहा गया कि अपना AI मॉडल बनवा लें. ये ह्यूमन का कन्वर्ट मॉडल है इसलिए दुनिया में सबसे अलग है. इसमें 700 फेशियल और मसल मूवमेंट हैं. पाकिस्तान के इनफोटेनमैंट चैनल पाकिस्तान डिस्कवर का दावा है कि उनका ये टॉक शो पाकिस्तान और दुनिया में ऐसा पहला शो है.  

Advertisement

ये AI मॉडल सवाल पूछने और उनका जवाब देने के लिए तैयार किए गए हैं. ये जानकारी जुटाने के लिए चैट जीपीटी और गूगल का इस्तेमाल करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement