Advertisement

कैंची से नहीं कट रहा था रिबन, पाकिस्तान के मंत्री ने दांतों से काटा, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के एक मंत्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान दांत से फीता काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद मंत्री फयाज ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया.

दांत से रीबन काटते जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान दांत से रीबन काटते जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • जेल मंत्री फयाज अल हसन का वीडियो वायरल
  • कैंची से नहीं कटा तो दांतों से काटा रिबन

पाकिस्तान के एक मंत्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान दांत से फीता काटते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को खुद मंत्री फयाज ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और कैप्शन में लिखा- अपने निर्वाचन क्षेत्र में दुकान खोलने का अनोखा अंदाज.

बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान किसी शोरूम का उद्धाटन करने पहुंचे थे, जहां मंत्री  को फीता काटना था, लेकिन वो कैंची से कट नहीं रही थी. इसके बाद मंत्री ने रिबन को हाथों से पकड़ा और दांतों से काटते हुए रिबन को काट दिया. मंत्री फयाज का यह कारनामा देख साथ में खड़े लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

Advertisement

इस वीडियो को खुद शेयर करते हुए पंजाब प्रांत के जेल मंत्री और सरकार के प्रवक्ता फयाज अल हसन चोहान ने लिखा- 'अपने विधानसभा क्षेत्र में दुकान खोलने का अनोखा अंदाज...!!! कैंची कुंद और खराब थी...!!! दुकानदार को शर्मिंदगी से बचाने के लिए मैंने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड...!!!'

दांत से रिबन काटते हुए पंजाब प्रांत के जेल मंत्री फयाज अल हसन चोहान के वीडियो को अब तक 18 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लोग कमेंट करके फयाज अल हसन का मजाक उड़ा रहे हैं तो कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement