Advertisement

ट्रांसजेंडर को हज स्वयंसेवियों के तौर पर सऊदी भेजेगा पाकिस्तान

हाल में सिंध से 40 ट्रांसजेंडरों को पाकिस्तान ब्वॉय स्काउट्स एसोसिएशन (पीबीएसए) में शामिल होने के लिए शपथ दिलाई गई थी. आईपीसी सिंध ब्वॉयज स्काउट्स के आयुक्त आतिफ अमीन हुसैन ने कहा है कि ट्रांसजेंडर युवाओं को सालाना हज के दौरान सेवाकर्ताओं के तौर पर सेवा देने के लिए सऊदी अरब भेजे जाने का प्रयास हो रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर युवा वर्ष 2018 में होने वाली हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब भेजे जा रहे स्काउट की एक टीम का हिस्सा होंगे.

एक्प्रेस ट्रिब्यून ने आईपीसी सिंध ब्वॉयज स्काउट्स के आयुक्त आतिफ अमीन हुसैन के हवाले से कहा है कि ट्रांसजेंडर युवाओं को सालाना हज के दौरान सेवाकर्ताओं के तौर पर सेवा देने के लिए सऊदी अरब भेजे जाने का प्रयास हो रहा है.

Advertisement

PHOTOS में देखिए पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर की ऐसी LIFE

ट्रांसजेंडर कल्याण संस्था ब्लू वेंस इस मुद्दे पर आईपीसी के साथ समन्वय कर रही है. हुसैन ने कहा- ‘‘शेष तीन प्रांतों में से प्रत्येक से कम से कम दो या तीन ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को स्काउटिंग समुदाय में शामिल होने के लिए चुना जाएगा जो हर साल सऊदी अरब जाता है.’’ उन्होंने बताया कि हाल में सिंध से 40 ट्रांसजेंडरों को पाकिस्तान ब्वॉय स्काउट्स एसोसिएशन (पीबीएसए) में शामिल होने के लिए शपथ दिलाई गई थी.

ये भी पढ़ें- नागपुर में ट्रांसजेंडरों के लिए बनेगा सार्वजनिक शौचालय

ट्रांसजेंडर के लिए दुनियाभर में बदलाव हो रहे हैं. हाल ही में भारत के नागपुर में जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए शहर में दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करने का फैसला किया. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए काम करने वाले सारथी ट्रस्ट के सदस्यों ने जिला कलेक्टर सचिन कुर्वे से मुलाकात कर समुदाय के लिए पृथक सार्वजनिक शौचालयों की मांग की थी. इसके बाद यह फैसला किया गया. कुर्वे ने बताया- ‘हमने पचपावली और सीताबुल्दी इलाके में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शौचालय बनाने का फैसला किया है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement