
क्या आपको पाकिस्तान का वह चायवाला याद है जिसने अपनी तीखी नीली निगाहों से इंटरनेट पर लोगों को दीवाना कर दिया था? जी हां, हम बात कर रहे हैं अरशद खान की. फ़ोटोग्राफ़र जिया अली ने अरशद को अपने कैमरे में कैद किया तो वह एक ऑनलाइन सैनसेशन बन गए. तब से जिंदगी यूं बदली कि अरशद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कम ही लोग जानते हैं कि 2020 में अरशद ने इस्लामाबाद में अपना खुद का चाय कैफे लॉन्च किया. उनके तीन चाय कैफे हैं, दो लाहौर में और एक मुरी में.
लंदन में चाय बनाने की तैयारी
लेकिन, अब अरशद ने पूर्वी लंदन के इलफोर्ड लेन में एक कैफे खोला है. एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरशद ने कहा, "मेरी यात्रा तैयारी हो रही है और मैं अपने प्यारे प्रशंसकों के लिए चाय बनाना पसंद करूंगा. मुझे लंदन यात्रा के लिए हजारों रिक्वेस्ट आई हैं. हमारी पहली अंतरराष्ट्रीय चाय की दुकान अब इलफोर्ड लेन पर खुली है." और इसको लेकर लोगों के रिएक्शन पहले से ही बड़े पैमाने पर हैं.
'जल्दी लंदन पहुंच रहा हूं'
अरशद ने कहा दुर्रानी बंधुओं के साथ, हमने इलफर्ड लेन से एक नई शुरुआत करने का फैसला किया क्योंकि यह बड़ी संख्या में पाकिस्तानियों और भारतीयों का घर है जो चाय पसंद करते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से जल्द ही लंदन में रहूंगा." लंदन के कैफ के लिए इंस्टाग्राम पर अरशद का chaiwalauk_ak नाम का एक अकॉउंट भी है जिसपर उन्होंने नए कैफे के अप्डेट डालने शुरू कर दिए हैं.
कर चुके मॉडलिंग भी
गौरतलब है कि पहली बार फोटो के वायरल होने के बाद उस चायवाले को मॉडलिंग का भी ऑफर मिला था, जिसमें उसने यूके बेस्ड कंपनी के लिए रैंप वॉक की थी. उन्होंने यूके के एक फैशन लेबल, जिग्गी मेन्सवियर के लिए रैंप डेब्यू किया था. आज अपने नए स्टोर को लेकर वायरल चायवाला फिर चर्चा में बना हुआ है.
बदल गया पूरा लुक
कुछ समय पहले पाकिस्तान के अपने कैफे को लेकर अरशद ने एक वीडियो जारी किया था . इस वीडियो में भी अरशद अपने कैफे का विजिट कराते हैं. अरशद ने जो वीडियो शेयर की है उसमें देखकर लग रहा था कि उनका वजन पहले से बढ़ गया है और उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल भी बदल ली है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही अरशद को कामयाबी मिलना शुरू हो गई और अब वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चाय बेचने की तैयारी में हैं.