Advertisement

हैंडराइटिंग का मजाक उड़ाने पर भाई ने की बहन की हत्या

मजाक उड़ाए जाने के बाद अब्दुल को काफी गुस्सा आ जाता था. ऐसे में उसने गुस्सा आने पर स्कार्फ से ही बहन का गला घोट दिया. अब्दुल ने इसके बाद सीन क्रिएट करने के लिए खुद की नस भी काट ली.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

एक 11 साल के लड़के ने अपनी छोटी बहन की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी हैंडराइटिंग का मजाक उड़ाती थी. यह घटना पाकिस्तान के लाहौर की है.

 

9 साल की एमान तनवरी अक्सर अपने भाई अब्दुल रहमान की हैंडराइटिंग का मजाक उड़ाती थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रहमान ने  सीआईडी टीवी शो से प्रेरित होकर बहन की हत्या की.

Advertisement

 

दरअसल, मजाक उड़ाए जाने के बाद अब्दुल को काफी गुस्सा आ जाता था. ऐसे में उसने गुस्सा आने पर स्कार्फ से ही बहन का गला घोट दिया . अब्दुल ने इसके बाद सीन क्रिएट करने के लिए खुद की नस भी काट ली.

 

पुलिस से पूछताछ में अब्दुल ने कहा कि उसने सीआईडी शो देखकर मर्डर करने का प्लान बनाया. सोशल साइट्स पर इस खबर पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों का कहना है कि हो सकता है बच्चे को इलाज की जरूरत रही हो और पेरेंट्स को उसकी देखभाल करनी चाहिए.

 

पुलिस को लड़के ने बताया कि वह भारतीय टीवी सीरियल सीआईडी देखकर ही क्राइम के मेथड को चुना. पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. लेकिन हत्या का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया गया. पुलिस ने लड़की की सौतेली मां को भी कस्टडी में लिया था. लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया.

Advertisement

 

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के दिन भाई-बहन ने हैंडराइटिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया था, जब उसकी दादी घर में नहीं थी. इसी दौरान बहन ने भाई की हैंडराइटिंग का मजाक उड़ाया. लड़के ने अंदर से घर को बंद कर लिया था. दादी जब घर पहुंची तो घर में ताला लगा था, इसके बाद पड़ोसी की मदद से घर का दरवाजा तोड़ दिया गया. तब जाकर पूरा मामला सामने आया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement